न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: हाईकोर्ट की जस्टिस अनुभा रावत चौधरी आज सिमडेगा सिविल कोर्ट पहुंची. उन्होंने यहां एक उद्यान सह ओपन जिम का उद्घाटन किया. उन्होंने उद्यान में लगाए फलदार वृक्ष का निरीक्षण भी किया. इसके बाद जस्टिस बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अभी हाल में बाल सुधार गृह के एक बच्चे की मौत मामले में जानकारी ली. उन्होंने बाल सुधार गृह के बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को बेहरत तरीके डेवलप करने का निर्देश दिया.
उन्होंने बाल सुधार गृह के बच्चों के रहने, खाने, खेलने और पढ़ने की सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद जस्टिस सिमडेगा मंडलकारा पहुंची. यहां उन्होंने जेल की सुरक्षा सहित बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बल सुधार गृह में बच्चे के मौत मामले की जांच चल रही है. फिर से ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसको लेकर उन्होंने कई निर्देश दिए हैं.