अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा शहर थाना के कल्याणपुर ओवरब्रिज फोरलेन के पास बुधवार देर शाम तेज रफ्तार पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में रोजगार सेवक बिजेंद्र कुमार ऊर्फ बंटी 40 वर्ष पिता रामाधार राम की मौत हो गई. वे गढ़वा थाना क्षेत्र के विशुनपुर के रहनेवाले थे. कुमार बिजेंद्र गढ़वा प्रखंड के दूबे मरहटिया पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत थे. वे अपनी मोटरसाइकिल से दूबे मरहटिया से अपने घर विशुनपुर आ रहे थे.
इस दौरान कल्याणपुर के समीप यह घटना घटित हो गई. सामने से आए एक पिकअप गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही बिजेंद्र कुमार ऊर्फ बंटी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही गढ़वा सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गई है.