न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए. छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं. एसएलआर रायफल जैसे स्वचालित हथियारों सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है. वहीं, पुलिस के अनुसार, एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली सेंट्रल कमेटी सदस्य जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है और मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
नक्सलवाद को एक और करारा झटका: गृह मंत्री अमित शाह
सुरक्षाबालों को मिली इस कामयाबी पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि नक्सलवाद को एक और करारा झटका. नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया. नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से आज नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें ले रहा है.