न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. सोमवार से चल रहे संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने के पुष्टि हुई है जबकि एक जवान घायल हो गया हैं. पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती इलाकों में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन चलाया जो की खासतौर पर गरियाबंद के मैनपुर इलाके के भालूडीह पहाड़ों पर केंद्रित था. इस ऑपरेशन के दौरान सोमवार को पहली बार मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सलियों की भी मौत हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक 'सेल्फ लोडिंग' राइफल बरामद की गई. इसके अलावा बारूदी सुरंग का भी पता चला, जो नक्सलियों की खुफिया गतिविधियों का संकेत हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मारे गए माओवादियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है क्योंकि मुठभेड़ अब भी जारी हैं. रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्र ने बताया कि पिछले 24 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी है और कई शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही हैं.