न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन हादसे का मामला सामने आया है. बता दे कि मुजफ्फरपुर पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के सामने आने के बाद लोको पायलट को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है. दरअसल, यह हादसा शनिवार रात को हुआ. घटना की सूचना पाकर डीसीएम, स्टेशन मास्टर तुरंत मौके पर पहुंचे. सोनपुर मंडल के वरीय अधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई. आनन-फानन में पटरी से उतरे इंजन की मरम्मत कर यातायात बहाल किया गया. डेढ़ घंटे की देरी से रात 10:30 बजे ट्रेन पुणे के लिए रवाना हुई. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. रेलवे अधिकारी ने इस मामले में लोको पायलट को सस्पेंड करने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी की 6 बोगियां पटरी से उतर गई थीं. मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के भिलाई से मुजफ्फरपुर आई थी. इसके बाद नारायणपुर स्टेशन पर उसे शंटिंग में लगाया जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इसके कारण एक दर्जन ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. नारायणपुर हादसे मामले में काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कई लोगों के खिलाफ जांच चल रही है. इसी बीच शनिवार की देर रात मुजफ्फरपुर जंक्शन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर लोग रेलवे पर कई सवाल उठा रहे हैं.