विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत देवरी खुर्द ग्राम पंचायत के देवरी खुर्द गांव में माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा शनिवार को सम्पन्न हो गया, जिसको लेकर आयोजन कमिटी के द्वारा नवकन्या को भंडारा का प्रसाद ग्रहण करवाकर व भव्य भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें भारी मात्रा में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भंडारा के महाप्रसाद ग्रहण किया व मंदिर में माता अन्नपूर्णा देवी का दर्शन भी किया. मौके पर हुसैनाबाद उत्तरी क्षेत्र जिला परिषद सदस्य राजू कुमार मेहता उर्फ एसपी मेहता ने कहा कि यह मंदिर पूर्व से स्थापित है लेकिन ग्रामीणों व अभिभावकों के सहयोग से नवनिर्माण व मूर्ति का स्थापना किया गया.
प्राणप्रतिष्ठा के यज्ञ में लगातार बिहार के बक्सर के आचार्य सुधीर मिश्रा, अनिल पाठक, अशोक पाठक, शशिभूषण उपाध्याय, मंगलानंद पाण्डे के सानिध्य में विधिवत मंत्रोउचारणं से पूजा सम्प्पन कराया गया हैं. उन्होंने कहा कि यह माता अन्नपूर्णा की मंदिर हुसैनाबाद क्षेत्र में मात्र एक ही हैं.आने वाले समय मे यह और भव्य व आकर्षकता का केंद्र बनेगा. वही मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान बिरेन्द्र पाण्डे, सुनीता देवी, नीरज दुबे, रेखा दुबे, बालमुकुंद पाण्डे, श्रद्धा पांडे, सुनील पाण्डे, रिया पांडे ने नव कुँवारी कन्याओं को चुंदरी ओढ़ाकर भोजन कराया एवं पूजा को सम्पन्न कराने में योगदान दिया. ततपश्चात भंडारे में आये हुए श्रद्धालुओं को भोजन कराया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष दिलीप दुबे, सचिव धर्मेंद्र मेहता, सह सचिव उमाकांत ओझा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र पांडे एवं सदस्यों में मायाशंकर मेहता, अजित विश्वकर्मा, कन्हाई पाण्डे, परवीन विश्वकर्मा, सचिन पाण्डे, अजित मेहता, निखिल ओझा, अंकित दुबे, अनुज ठाकुर आदि कई लोगो का योगदान महत्वपूर्ण रहा हैं.मौके पर मुखिया पति उपेंद्र कुमार मेहता, हुसैनाबाद भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीण ने उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया.