धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड मुख्यालय में स्थित रा. कृत+2 कल्याण उच्च विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य देवेश कुमार पाल के साथ डॉ मनोज कुमार, अरविंद कुमार, करन बास्के, विनय कुमार, पंकज कुमार, ऋचा कुमारी, पंकज कुमार, कमलकांत, उपेन्द्र कुमार, सहित अन्य कई शिक्षक, शिक्षिका एवं अनेकों छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधान में सुसज्जित होकर जगत जननी विद्या के देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना किये.
बताते चलें कि शिक्षा, साहित्य, संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोग मां सरस्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. धार्मिक मान्यता है कि मां सरस्वती की उपासना करने से करियर में सफलता मिलती है और मां सरस्वती की कृपा हमेशा बनीं रहती है. साथ हीं बता दें कि जब प्रकृति की जीवंतता, देवी सरस्वती की भक्ति और कृषि समुदाय का जीवन उत्सव की एक खूबसूरत तस्वीर में एक दूसरे से जुड़ जाता है. इसलिए माघ महीने में जब वसंत ऋतु का आगमन होता है तो इस महीने के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को वसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना किया जाता है.