धर्मेन्द्र विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: जिले के पांडू प्रखंड के झरना खुर्द में युवा कमिटी के द्वारा सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पांडू प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने फीता काटकर की. वहीं कार्यक्रम उद्घाटन के पूर्व प्रमुख सहित अन्य कई सम्मानित अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किये एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये.
इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख नीतू सिंह ने कही कि खैरा क्षेत्र झारखंड में सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए जाना जाता है. पांडू के कमिटी के सभी युवा इस आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं. वहीं कमेटी के अध्यक्ष, सचिव के साथ अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि प्रमुख एवं सभी सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यास सुरेन्द्र साहनी, व्यास रमेश सिंह एवं व्यास सुनील सिंह ने अपने म्यूजिशियन टीम के साथ गीत संगीत से शमा बांधा, कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया.
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि सिंटू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि श्यामराज यादव, वार्ड सदस्य उदय रजक, वार्ड सदस्य ललिता देवी, वार्ड सदस्य राजमणि राम, मल्लू राम, गौतम सिंह, हरे राम सिंह, मधुसूदन राम, गजाधर राम, जय साव, टूटू सिंह, रामस्वरुप राम, सीएस सिंह, विकास सिंह, रामजी बैठा, सूरज सिंह, मोहन पासवान, गुलशन सिंह, अमृत गुप्ता, अगस्त रजक, डॉ अनिल पासवान, बबन पासवान आदि सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे.