विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह आईपीएस एस. मोहम्मद याकूब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पोस्ते की खेती को विनष्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के सोन नदी के दियरा इलाके में सोन डीला के पास बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती की गुप्त सुचना मिली थी. भौतिक सत्यापन कराकर इलाके की भौतिक परिस्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रोहतास बिहार से समन्वय स्थापित कर इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई. तत्पश्चात उक्त सुचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक रोहतास के नेतृत्व में पोस्ता की फसल को नष्ट करने के लिए संयुक्त रूप से छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमें रोहतास पुलिस के साथ हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब के निर्देश पर पलामू पुलिस को भी छापामारी में शामिल किया गया. छापामारी के क्रम में लगभग आठ बीघा में की जा रही पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. एफएसएल टीम, रोहतास के द्वारा नमूना जब्त करने के उपरान्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्ता के पौधों को नष्ट किया गया. जिसका अनुमानित मूल्य 20 करोड़ रुपया आंका गया है. इस मामले में रोहतास पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
छापामारी दल में मुख्य रूप से हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदधिकारी एस मोहम्मद याकूब, अनुमंडल पुलिस पदधिकारी डिहरी रोहतास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डिहरी- 01, बबलू कुमार, प्रभारी देवरी ओपी हुसैनाबाद, पलामू आरक्षी रंजन टूटी के अलावा हुसैनाबाद के कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान, रोहतास पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे. करीब दस एकड़ में लगाया गया पोस्ता के छोटे-बड़े पौधे महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित कई समान जप्त किया.