Saturday, Apr 26 2025 | Time 02:03 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


आजादी के 76 वर्ष बाद भी सिमडेगा के 250 टोले है अंधकार की बंधन में

पैसा अभाव के कारण आज तक नहीं पहुंची यहां बिजली
आजादी के 76 वर्ष बाद भी सिमडेगा के 250 टोले है अंधकार की बंधन में

न्यूज़11 भारत,


सिमडेगा/ डेस्क: कहने को हम एक विकासशील भारत में रहकर आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं. लेकिन के इस अमृत महोत्सव की खुशियां सिमडेगा के उन ढाई सौ टोलों के लिए बेमानी है जो आज भी ढिबरी युग में सदियों पीछे का जीवन बिताने को मजबूर हैं.


बता दें की पूरा देश आजादी के 76 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव मना रहा है. लेकिन दूसरी तरफ आदिवासी बहुल सिमडेगा में ढाई सौ टोले ढिबरी युग में प्रकाश की आजादी की राह निहार रहे हैं. बता दे की एक तरफ देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा वहीं दुसरी तरफ सिमडेगा की बड़ी आबादी ढिबरी युग में काट रही रातें.आखिर कब मिलेगा इन्हे अन्धकार से आजादी. ये बड़ा सवाल है. देश 21 वीं सदी की तेज चकाचौंध रफ्तार से भाग रहा है वहीं दुसरी तरफ आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला का एक बड़ा इलाका आज भी ढिबरी युग में अपनी रातें काटने को मजबूर है. आज के आधुनिक युग में जहां बच्चों की शिक्षा भी ऑनलाइन चल रही है वहां बिजली नहीं रहने से पढने वाले बच्चों को काफी कठिनाई होती है. बच्चे रात की पढाई ढिबरी और लालटेन की टिमटिमाती रोशनी के सहारे करते हैं.


ये भी पढ़ें:- 1200 ट्रैक्टरों के साथ आज फिर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे 14 हजार किसान, केंद्रीय कृषि मंत्री ने बातचीत के लिए फिर दिया न्योता


सरकार सभी गांव और टोलों तक घर घर बिजली देने के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण योजना लाई. लेकिन संवेदक और विभाग की लापरवाही के कारण ये योजनाएं चलने की जगह रेंग रही है. नतीजा है कि जो विद्युतीकरण का कार्य को 2019 में ही पूर्ण कर लिया जाना था वह आज भी अधर में लटका हुआ है. दीनदयाल विद्युतीकरण वर्ष 2017 सिमडेगा में लाया गया और 24 महीने का समय दिया गया. लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण समय बार बार एक्सीडेंट करता गया. पिछला आदेश के अनुसार दिसंबर 2021 तक विद्युतीकरण पूर्ण कर लेना था. लेकिन फिर नतीजा शिफर.आज भी सिमडेगा के ढाई सौ से अधिक टोलों में बिजली नहीं मिल सकी है. विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता विश्वेश्वर मरांडी से इस बारे में बात की गई तो उन्होने कहा पैसे के अभाव के कारण इन टोलों में विद्युतीकरण के कार्य नहीं हो सके. कुछ जगहों के इंफ्रास्ट्रक्चर भी विद्युतीकरण में बाधक बने हैं. उन्होने कहा पैसे आएगें तब विधुतीकरण का काम किया जाएगा.

विधुत विभाग अगर सही तरीके से कार्य करती तो सिमडेगा बहुत पहले शत प्रतिशत रोशन हो जाती. विभाग सिस्टम में सुधार कर ले तो ढिबरी युग में जीते हुए इन 250 टोलों में भी बिजली की आजादी आ जाएगी.


 

अधिक खबरें
विधायक भूषण बाड़ा ने केरसई के व्यापारी की समस्याओं का कराया निदान
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:16 PM

सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा केरसई पहुंचे. जहाँ प्रखंड मुख्यालय के ब्यापारियों ने अंचल प्रशासन द्वारा मुख्यालय में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिए जाने की शिकायत की.

कश्मीर आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत पर विहिप सिमडेगा ने व्यक्त की शोक संवेदना
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:01 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

सांसद ने उठाए डम्बल, बायशेप अभ्यास के साथ किया आधुनिक जिम का उद्घाटन
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 2:03 PM

ठेठईटाँगर प्रखंड मुख्यालय में सांसद कालीचरण मुंडा ने नवनिर्मित जिम का उद्घाटन किया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सांसद ने डम्बल उठा कर बायशेप अभ्यास भी किया. जिम के उद्घाटन के पूर्व सांसद कालीचरण मुंडा ने आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. लोगों ने क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याएं रखी, जिन पर सांसद ने संबंधित विभागों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

वीर शहीद तेलंगा खड़िया की मनाई गई 216वीं पुण्यतिथि, सांसद और डीसी हुए शामिल
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 10:53 AM

स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले वीर शहीद तेलंगा खड़िया की आज 216वीं पुण्यतिथि हैं. सिमडेगा के तेलंगा खड़िया स्मारक स्थल में आज उनकी पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें सांसद कालीचरण मुंडा और डीसी सिमडेगा अजय कुमार सिंह शामिल होकर वीर शहीद तेलंगा खड़िया को श्रद्धांजलि देते हुए. इस स्मारक स्थल के विकास का खाका खींचे.

सिमडेगा जिले में विकास की दिशा तय करने क्ले लिए सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन
अप्रैल 22, 2025 | 22 Apr 2025 | 4:14 PM

सिमडेगा जिले में विकास की दिशा तय करने के लिए सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में आज दिशा की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें सांसद के द्वारा जिले में चल रहे विकासशील एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिये गए.