राकेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के आरा से आ रही है जहां एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी स्वर्ण व्यवसायी का सुराग न मिलने से गुस्साआए परिजन और व्यवसायियों ने मिलकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने धरहरा इलाके में सड़क जाम कर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अपहृत व्यवसायी की पहचान राजेश कुमार सोनी के रूप में हुई है। वे आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर बाजार में “मां वैष्णवी ज्वेलर्स” नाम से दो महीने पहले ही एक नया स्वर्ण आभूषण का प्रतिष्ठान खोले थे.
परिजनों के अनुसार, 17 अप्रैल को दोपहर लगभग 3:30 बजे राजेश सोनी अपने प्रतिष्ठान से जेवर लेकर अपने जीजा की दुकान, जो इसाढी बाजार में स्थित है, वहां जाने निकले थे.रास्ते में असनी में एक दुकान पर करीब 10 मिनट तक रुके, फिर वहां से आगे बढ़ गए. लेकिन इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल सका. शाम 6:30 बजे तक जब वे जीजा के दुकान पर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की. शाम 7:30 बजे तक उनका मोबाइल चालू था और रिंग भी हो रही थी, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया. बाद में मोबाइल बंद हो गया.
इसके बाद परिजन उदवंतनगर थाना पहुंचे और वहां शिकायत दर्ज कराई. अगले दिन यानी 18 अप्रैल को सुबह परिजनों ने राजेश कुमार सोनी की बाइक को उदवंतनगर हाल्ट के पास पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसने बाइक को जब्त कर लिया. फिर दोबारा मोबाइल पर कॉल करने पर घंटी गई, लेकिन इस बार भी किसी ने फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद मोबाइल फिर से स्विच ऑफ हो गया.
परिजनों का कहना है कि यह केवल गुमशुदगी नहीं है, बल्कि साफ तौर पर अपहरण का मामला हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई हैं. घटना को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है जिससे परिजनों में डर और गहरी चिंता का माहौल हैं. इस घटना के बाद आरा में व्यवसायियों के बीच भी काफी आक्रोश हैं. शनिवार को बड़ी संख्या में स्वर्ण व्यवसायी भोजपुर एसपी से मिलने पहुंचे और इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर राजेश सोनी को सकुशल नहीं लाया गया, तो वे और बड़ा आंदोलन करेंगे. उनका कहना है कि पुलिस अगर समय रहते कार्रवाई नहीं करती है तो कोई बड़ी घटना हो सकती है.
इस पूरे मामले ने आरा और आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है. लोग डरे हुए हैं और राजेश सोनी की सलामती की दुआ कर रहे हैं. परिजनों को अब यह डर सता रहा है कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी न हो गई हो. प्रशासन पर लगातार दबाव बनता जा रहा है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाए और राजेश सोनी को सही सलामत वापस लाए.