झारखंडPosted at: सितम्बर 30, 2024 नहीं थम रहा नामकुम अंचल में विवाद, तबादला होने के बाद भी पूर्व सीओ प्रभात भूषण सिंह ने दाखिल किया खारिज
रामप्रवेश कुमार ने 28 सितंबर को नए अंचल अधिकारी के रूप में ग्रहण किया था पदभार
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नामकुम अंचल में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा विवाद सामने आया है, जिसमें पूर्व अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह ने नए अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार के योगदान करने के एक दिन बाद भी दाखिल खारिज किया है. दाखिल खारिज वाद संख्या 2489/ 2024- 25 का निष्पादन नए अंचल अधिकारी के योगदान के बाद 29 सितंबर को किया गया है. ज्ञात हो कि नव पदस्थापित अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार ने 28 सितंबर को ही नामकुम के नए अंचल अधिकारी का पद स्वतः ग्रहण किया था. नए अंचल अधिकारी के योगदान की तिथि 28 सितंबर को भी पूर्व अंचल अधिकारी प्रभात भूषण सिंह ने कई दाखिल खारिज का निष्पादन किया.