न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के कई इलाकों में आज भी बिजली नहीं रहने वाली है. बता दें कि RDSS योजना के तहत विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए आज, 25 फरवरी को रांची के कई इलाकों में विद्युत संबंधित काम किया जाएगा. विधुत शक्ति उपकेंद्र - हरमू के ओल्ड हरमू फीडर में बाबू वीर कुंवर सिंह मोहल्ले के पास एल टी लाइन का काम किया जाएगा. इसीलिए इस मोहल्ले की बिजली आपूर्ति 3 से 4 घंटे तक ठप रहेगी. 11.30 से 3 बजे तक के लिए आज कई इलाकों में बिजली बंद कर दी जाएगी.
इन इलाकों में बाधित रहेगी बिजली
विधुत शक्ति उपकेंद्र - अशोकनगर के पुंदाग फीडर में डिबाडीह में एल टी और एच टी लाइन का काम किया जाएगा। इसीलिए 11 केवी पुंदाग फीडर की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी.
विधुत शक्ति उपकेंद्र - पुंदाग के ISM फीडर में नगरा दीपा पीपर टोल में पास एल टी और एच टी लाइन का काम किया जाएगा। इसीलिए 11 केवी ISM फीडर की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी.
जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
विधुत आपूर्ति से संबंधित जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के पावर हाउस से संपर्क कर सकते हैं. जैसे विधुत शक्ति उपकेंद्र अशोकनगर- 9430344770, विधुत शक्ति उपकेंद्र पुंदाग - 9430344710, विधुत शक्ति उपकेंद्र हरमू- 9534743064, विधुत शक्ति उपकेंद्र पॉलीटेक्निक- 97092 91527, विधुत शक्ति उपकेंद्र सदर - 9771858920, विधुत शक्ति उपकेंद्र चडरी - 89874 30195.