न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चाकू से वार कर हत्या करने के आरोपी विक्की नायक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई हैं. साथ ही 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया हैं. अपर न्याययुक्त शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने सजा सुनाया हैं. बता दें कि हत्या की घटना 9 जुलाई 2022 की है, जो ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला गांव की है. सौरव संजीव पांडे की हत्या चाकू से वार कर की गई थी.
सौरव संजीव पांडे और आरोपी विक्की नायक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुआ था. इसी बीच विक्की ने चाकू से सौरव के गर्दन पर तीन चार बार वार कर दिया था. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल अवस्था में मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था.
घटना को अंजाम देने के बाद विक्की चाकू को फेक कर भाग गया था. उस चाकू को अब्दुल मलिक अंसारी ने उठाकर लगाया था. यह आरोप लगाकर मृतक की मां ने ओरमांझी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी.