न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार (25 फरवरी) को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसकी शुरुआत आज (मंगलवार) प्रश्नकाल से होंगी. जिसमें तारांकित व अल्पसूचित प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसके साथ ही शून्यकाल की जानकारी ली जाएगी. जिसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वाद-विवाद होगा.
बता दें कि कल, 24 फरवरी को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई हैं. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण के साथ शुरू हुई. राज्यपाल ने झारखंड विधानसभा के इस साल के पहले सत्र में स्वागत करते हुए अपने अभिभाषण में सदन के सभी सदस्यों झारखंड के विकास में सकरात्मक भूमिका निभाने की अपील की. और कहा कि अपार जनादेश साबित करता है कि हमारी सरकार जनता के दिलों में बसती है. उन्होनें अपने अभिभाषण में कहा कि अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना से राज्य में बदलाव देखने को मिला है. सुशासन हमारे लिए सिर्फ शब्द नहीं है. हमने इसे अच्छे लागू किया है. हमारी सरकार राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करेगी. कानून का राज सरकार की प्राथमिकता है.उन्होने आगे कहा कि राज्य सरकार लगातार साइबर अपराध पर लगाम लगा रही है. सरकार ने बाल श्रम के प्रति सख्त रुख अपनाया है. सरकार औद्योगिक विकास के लिए प्रयत्नशील है. राज्यपाल के अभिभाषण के बीच में भाजपा सदस्यों की टोकाटोकी भी की. वहीं, सत्तापक्ष मेज थपथपा कर राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत किया.
सदन में सभा सचिव ने दी स्वीकृति की जानकारी
झारखंड विधानसभा से स्वीकृत पांच विधेयकों की राज्यपाल की स्वीकृति मिली है. सोमवार को सदन में सभा सचिव ने इसकी जानकारी दी. जिन विधेयकों की स्वीकृति मिली है, उनमें झारखंड विनियोग विधेयक ( संख्या तीन), झारखंड अग्निशमन विधेयक, झारखंड खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक, झारखंड निजी विश्वविद्यालय विधेयक तथा झारखंड विनियोग विधेयक (संख्या चार) शामिल हैं.
बजट सत्र में होंगे कुल 20 कार्यदिवस
25 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बाद वाद-विवाद होगा.
26 फरवरी को महाशिवरात्रि की वजह से कार्यवाही नहीं होगी.
27 फरवरी को प्रश्न काल के बाद वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2024-25 की तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी सभा पटल पर रखेंगे. फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर होगा.
28 फरवरी को तृतीय अनुपूरक पर वाद-विवाद, मतदान के बाद विनियोग विधेयक को टेबल किया जाएगा. एक और दो मार्च को शनिवार, रविवार की वजह से कार्यवाही नहीं चलेगी.
3 मार्च को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे. फिर उनका बजट अभिभाषण होगा. इसके बाद सभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित हो जाएगी.
4 और 5 मार्च को बजट के आय व्यय पर वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर होगा.
6 मार्च से अगली 10 कार्यवाही के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुदान मांगों पर वाद-विवाद होगा.
24 मार्च तक अनुदान मांगों पर वाद-विवाद के बाद सरकार के उत्तर का दौर चलेगा.
25 और 26 मार्च को जरूरी राजकीय विधेयक टेबल करने के साथ राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे. जबकि 27 मार्च को गैर सरकारी संकल्प के बाद सरकार का उत्तर होगा.
वहीं, 8, 9, 12, 16 के अलावा 22 और 23 मार्च को अवकाश की वजह से सभा की कार्यवाही नहीं चलेगी.