न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कमल भूषण हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर के भाई छोटू कुजूर की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई होगी. अपर न्याययुक्त आनंद प्रकाश की कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि रातू रोड स्थित गैलेक्सी मॉल के पास कमल भूषण को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी, जिसमें उन्हें 5 गोलियां लगी थीं. हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी डब्लू कुजूर और उनके बेटा राहुल कुजूर समेत 4 आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए कोलकता होते दिल्ली भाग गए थे. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर झारखंड पुलिस को सूचना दी.
वहीं, मामले के आरोपी छोटू कुजूर डेढ़ साल से फरार था. पुलिस घर पर कुर्की जब्ती करने पहुंची थी तब जानकारी मिला था कि छोटू कुजूर गुमला में शरण लेकर छुपा हुआ है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 21 अगस्त 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले में अभियोजन गवाही पूरी हो गई है. अभियोजन पक्ष ने साक्ष्य के तौर पर FSL की रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की जा चुकी है. साथ ही हत्याकांड के आरोपी मुनावर अफाक (इंप्रूवर) सरकारी गवाह बन गया है. जो मुख्य आरोपियों के खिलाफ गवाही दिया है.