न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: इस विधानसभा चुनाव में सिमडेगा जिला का मतदान प्रतिशत बढ़े इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संस्थानों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा के द्वारा सिमडेगा शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई विद्यालय के सहायक शिक्षक सत्यजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने शहर में मतदाताओं को मतदाता निर्देशिका भेंट किया, उन्हें उनके वोट के महत्व को समझाया और 13 नवंबर को वोट करने के लिए निवेदन किया. इस दौरान बच्चे नारा लगा रहे थे. बनो झारखंड के भाग्य विधाता ,अब जागो प्यारे मतदाता. जन-जन की पुकार है, वोट देना हमारा अधिकार है. वोट हमारा अनमोल है ,कभी ना लेंगे इसका मोल. सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो आदि.
इधर पेंशनर समाज, सिमडेगा के सीनियर सिटीजन के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली कचहरी परिसर से शुरू होकर,मार्केट कॉम्प्लेक्स, डेली मार्केट, बाजारटोली, नीचे बाजार, मुख्य पथ तक गई. इस दौरान पेंशनर समाज के लोगों ने 13 नवंबर 2024 को वोट करने के लिए लोगों को जागरूक किया. सभी का सिर्फ एक प्रयास की मजबूत बने लोकतंत्र का आधार. आइए हम सब संकल्प लें 13 नवंबर को पहले करना है मतदान. उसके बाद करना है जलपान.