न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कर्नाटक के कालाबुरगी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अस्पताल से नवजात का अपहरण किया गया. यह मामला 25 नवंबर का है, जब जिला अस्पताल के वार्ड 115 में एक नवजात बच्चे का जन्म हुआ था. इस दौरान खुद को अस्पताल की नर्स बताने वाली दो महिलाएं आई और बच्चे को ब्लड टेस्ट के नाम पर ले जाने का दावा किया. परिवार ने बच्चा उन्हें दे दिया लेकिन फिर वह वापस नहीं आई.
क्या है पूरा मामला
परिवार के सदस्य रामकृष्ण और कस्तूरी, जो सैयद चिंचोली गांव के निवासी है, जब काफी देर तक बच्चा नहीं लौटे, तो वे घबराए और अस्पताल प्रशासन से जानकारी ली. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाएं नवजात को लेकर अस्पताल से बाहर जाते हुए दिखाई दे रही हैं. एक महिला ने मास्क पहना हुआ था जबकि दूसरी महिला बच्चे को गोद में उठाए हुए थी. दोनों कुछ समय तक अस्पताल की लॉबी में भी बातचीत करती दिख रही थी.
अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया और ब्रह्मपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया हैं. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे है और आरोपी महिलाओं की तलाश में जुटे हैं.