न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर जब किसी के घर शादी का माहौल होता है तो अगल-बगल के लोग काफी ज्यादा खुश होते हैं. ऐसा लगता है मानो जैसे उनके घर ही शादी है पर क्या हो जब यही खुशी मातम में बदल जाए? अब बात अगर शादी की करें तो वरमाला उस पल का सबसे खास हिस्सा होता है पर क्या हो जब इसी खास पल ने किसी की जान ले ली हो? तो चलिए आपको एक ऐसे ही मामले से रूबरू करवाते है, जिसने खुशियों के माहौल को मातम का घर बना दिया.
जानें क्या है मामला?
दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर के पानापुर करियात थाना क्षेत्र की है, जहां एक गांव जिसका नाम हरिचंद हैं. उस गांव के एक शादी समारोह में वरमाला के दौरान स्टेज पर फोम उड़ाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें एक की जान चली गई. मृतक का नाम संजीत है, जो शादी के लिए अपने मामा के घर आया था. जानकारी के मुताबिक, संजीत ने वरमाला के दौरान फोम उड़ाया था. जिसके कारण लोगों के बीच में विवाद हो गया. उस विवाद में संजीत के ऊपर किसी ने बांस से हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में संजीत को SKMCH अस्पताल लाया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने कही यह बात
पूछताछ के दौरान परिजनों ने सारा मामला बताया हैं. पुलिस के उनके शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की मामले की जांच कर रही हैं.