क्राइमPosted at: नवम्बर 26, 2024 टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के डिसचार्ज पिटीशन पर होगी सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर कमीशन घोटाला मामला में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के डिसचार्ज पिटीशन पर सुनवाई होगी. सुनवाई पीएमएलए की विशेष कोर्ट में होगी. खुद पर लगे आरोप को मुक्त कराने के लिए सोमवार को दायर की याचिका है. मामले में आरोपियों पर आरोप गठित होना है.
बता दें कि दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से वे जेल में बंद है. टेंडर कमीशन घोटाला को लेकर बीते 6 और 7 मई को ईडी ने कई इंजीनियर ठेकेदार कांट्रेक्टर के अलावा पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी की थी. छापेमारी में 32 करोड़ कैश बरामद हुआ था. उनपर टेंडर आवंटन में कमिशनखोरी का आरोप है.