न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क:- दिल दहला देने वाली हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल शुक्ला का दिन अब जेल में ही कट रहा है. जेल में भी दोनों नशे के लिए तड़प रहे हैं. खाना भी दोनो सही से नहीं खा पा रहे पुलिस व मेडिकल डिपार्टमेंट की खास नजर दोनों आरोपी के उपर है.जेल सुप्रिटेंडेंट ने बताया कि दोनों को अलग अलग बैरक में रखा गया है, बताया जा हरहा है कि तीन दिन पहले ही दोनों को जेल में लाया गया था.
बता दें कि जेल में जो व्यवस्था है उसमें महिला और पुरुष के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं है. बतातें चले कि मुस्कान की फैमिली केस लड़ने को तैयार नहीं है इसलिए वे कोर्ट से सरकारी वकील के डिमाड कर रहे हैं. जेल में जब भी कोई बंदी आता है तो पहले उसका मेडिकल जांच करवाया जाता है इस जांच में पता चला है कि दोनों नशे के काफी आदि हैं. पर जेल में दोनों को नसा का कोई पदार्थ नहीं मिल पा रहा है फिर उसे दवाइ दी जा रही है. वहीं नशा मुक्ति केंद्र से उनकी काउंसलिंग भी करवाई जा रही है. उन्हे योग व मेडिटेशन करवाया जा रहा है. पुलिस ने उसे मुस्कान से पुछताछ की तो पता चला कि उनके घर वाले उनसे नाराज है वे केस नहीं लड़ने के बारे में बोले है, ऐसे में वो सरकारी वकील दिलवाने की मांग कर रही है. इसको लेकर एक पत्र न्यायलय भेजा जा रहा है कैदी का अधिकार है कि उसे वकील मिले और इसको लेकर कार्यवाही भी की जा रही है. महिला औऱ पुरुष के बैरक कै सिस्टम लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर है. मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि अगले 10 से 15 दिन में नशे की आदत छूट जाने की संभावना जताई जा रही है. साहिल ने अभी तक सरकारी वकील को लेकर कोई निर्णय नहीं बताया है उसने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो देखा जाएगा.