न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप हाईवे या एक्सप्रेसवे पर ड्राइव करते है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने हाल ही में फास्टैग से जुड़ा एक नया सर्कुलर जारी किया है, जिसमें फास्टैग बैलेंस वैलिडेशन से जुड़े महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. नए नियम का असर उन सभी यूजर्स पर पड़ेगा जिनकी कार में फास्टैग लगा हुआ हैं. इस नए बदलाव को अगर आपने अनदेखा किया तो आपको दोगुना टोल भरने का सामना करना पड़ सकता हैं. जानिए क्या है नया फास्टैग नियम और इसका आपके सफर पर क्या असर होगा.
17 फरवरी से लागू होगा नियम
NPCI के नए नियम 17 फरवरी 2025 से प्रभावी होंगे. इसके तहत फास्टैग से जुड़े टोल पेमेंट्स में सुधार किया गया हैं. अगर आपके फास्टैग का बैलेंस कम है या आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाता है तो आपको टोल प्लाजा पर पेमेंट में समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं. इसे समझने के लिए एक आसान उदाहरण देखें:
ब्लैकलिस्ट होने पर क्या होगा?
अगर आपके फास्टैग की वैधता समाप्त हो जाती है या वह ब्लैकलिस्ट हो जाता है तो टोल प्लाजा पर आपकी पेमेंट रिजेक्ट हो जाएगी. नए नियम के अनुसार, अगर टोल प्लाजा पर फास्टैग रीडर से पहले 60 मिनट में बैलेंस चेक किया जाता है और फास्टैग ब्लैकलिस्ट होता है तो आपको टोल पास नहीं होगा. यही नहीं अगर फास्टैग रीड होने के 10 मिनट बाद भी वह ब्लैकलिस्ट हुआ तो पेमेंट रिजेक्ट हो जाएगी.
टोल पेमेंट रिजेक्ट होने पर क्या होगा?
अगर आपके फास्टैग का पेमेंट रिजेक्ट हो जाता है तो आपको डबल टोल भरने की स्थिति का सामना करना पड़ेगा. इसके कारण आपकी यात्रा पर अतिरिक्त खर्च आएगा. इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्रा पर निकलने से पहले फास्टैग का बैलेंस ठीक से रिचार्ज हो और यह ब्लैकलिस्ट न हो.
ब्लैकलिस्ट होने का कारण क्या हैं?
फास्टैग ब्लैकलिस्ट होने के कई कारण हो सकते है लेकिन सबसे सामान्य कारण है कि आपके फास्टैग का बैलेंस बहुत कम हो गया हो. इसके अलावा बैंक द्वारा फास्टैग के कार्ड को सस्पेंड या डिएक्टिवेट कर देना भी एक कारण हो सकता हैं.
क्या करना होगा?
सुरक्षा के लिहाज से और अतिरिक्त खर्च से बचने के लिए आपको अपनी यात्रा से पहले फास्टैग का बैलेंस चेक और रिचार्ज करना जरुरी हैं.
नई फास्टैग नीति के चलते, अब एक आखिरी मिनट पर रिचार्ज करना पर्याप्त नहीं होगा. आपको पहले से सुनिश्चित करना होगा कि आपका फास्टैग एक्टिव और पर्याप्त बैलेंस के साथ है ताकि आपको टोल प्लाजा पर कोई परेशानी न हो और डबल टोल भरने से बच सकें.