बिहारPosted at: अप्रैल 19, 2025 सब्जी खरीदने गए पिता की पेड़ से दबकर मौत, बहनोई घायल
नमो नारायण मिश्र/न्यूज़11 भारत
गोपालगंज/डेस्क: गोपालगंज जिले के भोरे बाजार शनिवार सुबह आई आंधी में पेड़ गिर जाने से एक अधेड़ की मौत हो गई. वहीं उसका दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया हैं. बताया जाता है कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यदेव बरनवाल की पुत्री अनु की बारात 20 अप्रैल दिन रविवार यानि कल को आने वाली थी. बारातियों के खाने के लिए की सब्जी खरीदने सत्यदेव बरनवाल अपने दामाद दीपक बरनवाल के साथ भोरे बाजार आए हुए थे. इसी बीच भोरे सब्जी मंडी में एक विशालकाय पेड़ की डाली सब्जी खरीद रहे ससुर और दामाद के शरीर पर गिर गई. जिससे सत्यदेव बरनवाल की मौत हो गई, वहीं दामाद दीपक गंभीर रूप से जख्मी हैं.