Monday, Apr 28 2025 | Time 07:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


ये 3 चीजें शिशु को खिलाएं 6 महीने के बाद, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर

ये 3 चीजें शिशु को खिलाएं 6 महीने के बाद, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: मां का दूध नवजात शिशुओं को सिर्फ 6 महीने तक ही पिलाया जाता है. शारीरिक और मानसिक विकास इससे बच्चे का बेहतर तरीके से होता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि थोड़ा-थोड़ा करके 6 महीने बाद शिशु को अनाज, फल और सब्जियां खिलाना शुरू कर देना चाहिए. बच्चा इससे हेल्दी रहता है और उसके दिमाग का भी विकास बेहतर होता है.

 

सीनियर डायटीशियन की माने तो दाल या चावल का पानी कुछ लोग बच्चों को देते है. लेकिन सही तरीके का पोषण इससे बच्चों को नहीं मिलता है. शिशु की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए ऐसी चीजे देनी चाहिए कि शिशु को भरपूर मात्रा में पोषण मिले. 

 

चुकंदर और गाजर का मैश

गाजर और चुकंदर का मैश 6 महीने तक के शिशुओं को दिया जा सकता है. कई सारे पोषक तत्व इसमें होते है. विटामिन A से भरपूर गाजर शिशु की इम्युनिटी को स्ट्रांग करता है. इसके साथ ही आयरन के साथ-साथ विटामिन C चुकंदर में पाया जाता है. इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते है, जो फ्री रेडिकल्स से बचाने में सहायता करते है.

 

मैश खिचड़ी

8 से 9 महीने के शिशु को मूंग की दाल और चावल से बनी खिचड़ी  खिलाना फायदेमंद होता है. इस बात का ध्यान रखें कि खिचड़ी मैश हो. इसे आप आसानी से अपने बच्चे को खिला सकते है. प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का यह एक अच्छा सोर्स है. इसके साथ ही ये बच्चों की मांसपेशियों को भी मजबूत बनाती है. इस बात का ध्यान से रखें कि शिशु को कम मात्रा में ही खिलाना है.

 


 

सॉफ्ट इडली

आप घर में बनी सॉफ्ट इडली शिशुओं के लिए एक हेल्दी विकल्प है. इसे आप 8 से 12 महीने के बच्चे को खिला सकते हैं. यह शिशुओं के लिए एक हेल्दी विकल्प है. चावल और दाल के मिश्रण से इसे बनाया जाता है. इसका प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट शिशुओं के विकास के लिए बहुत ही फायदेमंद है. प्रोबायोटिक्स भी इससे शिशु को मिलते है. ये पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखते है. 

 

Disclaimer: यह आलेख एक्सपर्ट्स के राय के आधार पर लिखी गई है. इसके सेवन से पहले उचित सलाहकार से सलाह जरुर लें.

 

अधिक खबरें
अगर चाहते हैं रात में गहरी और सुकून भरी नींद,  तुरंत अपनाए ये तरीका
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 6:31 PM

रात की अच्छी नींद आपकी सेहत के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि सही आहार और नियमित व्यायाम. यदि आपकी नींद पूरी नहीं होती, या आप गहरी नींद में नहीं जा पाते, तो यह आपके मानसिक स्वास्थ्य, मूड, दिल की सेहत, इम्यून सिस्टम और सोचने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है. साथ ही, नींद की कमी मोटापा और डायबिटीज के खतरे को भी बढ़ा सकती है. इसलिए, रात को अच्छी नींद लेना आपकी सेहत को सुधारने के लिए बेहद जरूरी है.

विदेश मंत्री जयशंकर और NSA अजित डोभाल BRICS की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया फैसला
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 5:36 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ब्राजील में 30 अप्रैल को होने वाली BRICS विदेश मंत्रियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है. विदेश मंत्री और NSA की गैर मौजूदगी में भारतीय BRICS शेरपा बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि ये फैसला सुरक्षा के नजरिए से लिया गया है. बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्शन में आई सुरक्षाबलों ने आतंकियों और उनके ठिकानों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है.

क्या रात में आपको भी होती है गहरी नींद लेने से परेशानी? ये है वजह..
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 3:43 PM

रात की नींद स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी है, खराब नींद का अर्थ इससे है कि रात में आपकी बार बार नींद खुल जाती है, गहरी नींद का न आना. 7 घंटे से कम का नींद लेना. इससे मूड हृदय, इम्युनिटी जैसी कई समस्या उत्पन्न कर सकती है. इससे मोटापा व डायबिटीज जैसी भी समस्या भी हो सकती है.

मन की बात में पीएम मोदी ने चंपारण सत्याग्रह को बताया एतिहासिक, पहलगाम की भी चर्चा की
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 1:08 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने अज अपने मन की बात में पहलगाम के आतंकी हमले से लेकर 1957 के चंपारण सत्याग्रह तक का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि अप्रैल महीने में किए गए इस सत्याग्रह का एक अलग महत्व है

पैरों तले पाकिस्तानी झंडे रौंदे जाने से भड़की महिला, बजरंग दल कार्यक्रताओं को कहा भला बुरा
अप्रैल 27, 2025 | 27 Apr 2025 | 12:23 PM

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कर्नाटक में पाकिस्तान के झंडे जमीन पर बिछाए गए थे