झारखंडPosted at: दिसम्बर 04, 2024 नईबस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच लोग हुए घायल
मामला बोकारो थर्मल थाना पहुंचा
राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नईबस्ती मुख्य सड़क में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई.मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना एक पक्ष छोटन यादव ने बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग किया गया है. वही पुलिस मामले की जांच कर रही है. छोटन यादव द्वारा थाना में दिए आवेदन में लिखा है कि कंजकिरो गांव निवासी मुकेश घासी से बकाया रुपया पांच हजार मांगा तो अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिल कर मेरी पिटाई कर दिया. जिससे मैं घायल हो गया. मेरे अलावे चार और लोग भी घायल हो गए.जिनका इलाज निजी चिकित्सकों से करवाई गई. जानकारी के अनुसार कंजकीरों में अवैध कोयला का धंधा जोरो से चल रहा है. अवैध कोयला खरीदारी में ही रुपया बकाया होने की बात कही जा रही है. जिसकी भी जांच पुलिस कर रही है.घटना बुधवार की रात्रि लगभग नौ बजे की है.