Thursday, Dec 5 2024 | Time 08:03 Hrs(IST)
  • देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे CM की शपथ, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
  • देवेंद्र फडणवीस आज लेंगे CM की शपथ, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद
  • Jharkhand Weather Update: चक्रवात के बाद मौसम में आया नया ट्विस्ट, इस दिन से शुरू हो सकती है बारिश
  • विजय बोस क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज: बड़ाम ने चार विकेट से दर्ज की जीत, पार्थो बने 'मैन ऑफ द मैच'
  • Chai Lovers हो जाए सावधान! ज्यादा देर ना उबाले चाय वरना हो सकता है भारी नुकसान, आप भी हो सकते है कैंसर का शिकार?
झारखंड


BJP के ये 10 विधायक जो हारकर भी बने बाजीगर, लेकिन 4 ने गवां दी अपनी साख! देखें इन विधायकों की पूरी लिस्ट

BJP के ये 10 विधायक जो हारकर भी बने बाजीगर, लेकिन 4 ने गवां दी अपनी साख! देखें इन विधायकों की पूरी लिस्ट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद ये तो साफ नजर आ रहा है कि भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 25 सीट जीती थी. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा केवल 21 में सिमट गई. इस चुनाव में भाजपा के कुल 14 सीटिंग एमएलए हार गए. पार्टी अपनी हार की लगातार समीक्षा कर रही है. लेकिन इन 14 विधायकों में से 10 विधायक ऐसे है जिन्होंने हार कर भी जनता के दिलों में जगह बना ली है. वहीं इन 14 में से 4 सीट ऐसी भी है जहां भाजपा के सीटिंग विधायकों ने अपनी साख खो दी है. 
 
 
बीजेपी के ये विधायक हारकर भी बने बाजीगर
झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम ये साफ कहते है की भाजपा के इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद 10 विधायकों को हार मिल गई. ये विधायकों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. क्योंकि इस चुनाव में उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव से ज्यादा वोट मिले थे. आइए आपको इन विधायकों के बारे में बताते है.
 
बिश्रामपुर 
सबसे पहले बात करते है बिश्रामपुर सीट की, इस सीट पर भाजपा के रामचंद्र चंद्रवंशी का कब्जा था. साल 2019 के चुनाव में उन्हें कुल 40,635 वोट मिले थे. इस चुनाव में उन्होंने बसपा के राजेश मेहता को हराया था. वहीं इस बार के चुनाव की बात करें तो उन्हें कुल 59,751 वोट मिले थे. उन्हें पीछे बार से ज्यादा वोट मिले. लेकिन वह चुनाव हार गए. उन्हें राजद के नरेश प्रसाद सिंह ने 14,587 वोट से हरा दिया था.
 
भवनाथपुर
भवनाथपुर सीट पर भाजपा के भानुप्रताप शाही का कब्ज़ा था. उन्हें साल 2019 के चुनाव में कुल 96,818 मिले थे.  लेकिन इस बार उन्हें कुल 1,24,803 वोट मिले. लेकिन वह चुनाव हार गए. उन्हें  झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने 21,462 वोट से हरा दिया. 
 
छतरपुर 
छतरपुर सीट पर भाजपा की पुष्प देवी का कब्ज़ा था. 2019 के चुनाव में उन्हें कुल 64,127 वोट मिले थे. लेकिन इस बार के चुनाव में उन्हें कुल 71,857 वोट मिले थे. इसके बावजूद भी वह चुनाव हार गई. उन्हें कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर ने महज 736 वोट से चुनाव हरा दिया.
 
बोकारो
इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण का कब्ज़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार मिली. 2019 की चुनाव की बात करें तो उन्हें कुल 1,11,988 मिले थे. वहीं इस बार के चुनाव में उन्हें कुल 1,26,231 वोट मिले. इसके बावजूद भी वह हार गए. उन्हें कांग्रेस के श्वेता सिंह ने 7,207 के अंतर से चुनाव हरा दिया.
 
देवघर
देवघर सीट पर भाजपा के नारायण दास का कब्ज़ा था. उनके साल 2019 के चुनाव में कुल 95,491 वोट मिले थे. वहीं अगर इस बार के चुनाव की बात करें तो उन्हें कुल 1,16,358 मिले इसके बावजूद भी वह चुनाव हार गए. इस बार के चुनाव में राजद के सुरेश पासवान ने उन्हें 39,721वोट के अंतर से हरा दिया.
 
कांके
रांची जिले के कांके विधासभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. साल 2019 चुनाव की बात करें तो इस सीट से समरी लाल को 1,11,975 वोट मिले थे. लेकिन इस बार के चुनाव में समरी लाल की जगह भाजपा ने जीतू चरण राम अपना प्रत्याशी बनाया था. इस चुनाव में जीतू चरण राम को कुल 1,32,531 वोट मिले थे. लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने उन्हें महज 968 के अंतर से चुनाव हरा दिया. 
 
निरसा
भाजपा की अपर्णा सेनगुप्ता का इस सीट पर कब्ज़ा था. उन्हें 2019 के चुनाव में कुल 89,082 वोट मिले थे. वहीं इस बार के चुनाव में उन्हें कुल 1,03,047 वोट मिले थे. लेकिन इस बार वह चुनाव हार गई. उन्हें भाकपा माले के अरूप चटर्जी ने 1,808 से हरा दिया.
 
राजमहल
राजमहल सीट पर भाजपा के अनंत कुमार ओझा का कब्ज़ा था . उन्हें साल 2019 के चुनाव में कुल 88,904 वोट मिले थे. वहीं इस बार उन्हें कुल 96,744 वोट मिले. लेकिन इस बार उन्हें झामुमो के मो. ताजुद्दीन ने 43,432 वोट के भारी अंतर से चुनाव हरा दिया था. 
 
सिंदरी
सिंदरी सीट पर साल 2019 में भाजपा के बीमार चल रहे सीटिंग विधायक इंद्रजीत महतो का कब्ज़ा था. 2019 के चुनाव में उन्हें कुल 80,967 वोट मिले थे. इस बार के चुनाव में भाजपा ने इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी  को चुनावी मैदान में उतारा था. उन्हें कुल 1,01,688 वोट मिले थे. लेकिन इस बार भाकपा माले के चंद्रदेव महतो ने उन्हें 3,448 वोट से हरा दिया था. 
 
 
इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों गवाई अपनी साख
भाजपा के 14 सीटिंग विधायक इस चुनाव में हार गए.इनमे 10 विधायकों ने पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन वह चुनाव हार गए. वह हारकर भी जनता के दिलों में जगह बना चुके है. लेकिन 4 विधायक ऐसे भी है जिन्होंने चुनाव में अपनी साख गवा दी है. आइए इन विधायकों के बारे में आपको बताते है.
 
चंदनकियारी
इस लिस्ट में चंदनकियारी सीट सबसे टॉप में है. यहां भाजपा के नेता प्रतिपश अमर कुमार बाउरी चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने साल 2019 के चुनाव में कुल 67,739 लाये थे. लेकिन इस बार के चुनाव में उनका प्रदर्शन पिछले बार से भी ज्यादा ख़राब रहा. इस चुनाव में उन्हें कुल 56,091 ही वोट मिले थे. इस चुनाव में उन्हें JLKM के अर्जुन रजवार ने तीसरे स्थान पर धकेल दिया. इस चीज़ का फायदा झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक को मिला और वह चुनाव जीत गए.
 
खूंटी
खूंटी के भी सीटिंग विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी इस चुनाव में अपनी साख गवा दी. इस चुनाव में उन्हें कुल 49,668 वोट मिले. वहीं अगर बात की जाए 2019 के चुनाव के बारे में तो उन्हें कुल 59,198 वोट मिले थे. इस चुनाव में उन्हें झामुमो प्रत्याशी रामसूर्य मुंडा ने चुनाव हराया. आपको बता दे कि 2019 के चुनाव में रामसूर्य मुंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में तो उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी. लेकिन इस बार के चुनाव वह झामुमो के टिकट से लड़ रहे थे. इस कारण से उन्होंने नीलकंठ सिंह मुंडा को 42,053 वोट के भारी अंतर से चुनाव हरा दिया.
 
गोड्डा
भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार मंडल गोड्डा सीट पर फ्लॉप साबित हुए. 2019 के चुनाव में उन्हें 87,578 वोट मिले थे. वहीं इस चुनाव में उन्हें कुल 88,016 वोट मिले. उन्हें पिछली बार के चुनाव से महज 438 ज्यादा मिले थे. इस चुनाव में उन्हें राजद के संजय प्रसाद यादव ने 21,471 वोट से हरा दिया था.
 
तोरपा
तोरपा सीट से भाजपा के कोचे मुंडा का कब्ज़ा था. 2019 के चुनाव में उन्हें कुल 43,482 वोट मिले थे. लेकिन इस बार के चुनाव में उन्हें 40,240 वोट मिले. इस बार के चुनाव में उन्हें झामुमो के सुदीप गुड़िया ने 40,647 वोट के भारी अंतर से चुनाव हरा दिया.

 

अधिक खबरें
विजय बोस क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज: बड़ाम ने चार विकेट से दर्ज की जीत, पार्थो बने 'मैन ऑफ द मैच'
दिसम्बर 05, 2024 | 05 Dec 2024 | 6:45 AM

विजय बोस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बहरागोड़ा में हुआ. उद्घाटन मैच में बड़ाम की टीम ने गुड़ाबांदा के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज की. मैच की शुरुआत में बड़ाम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

BREAKING: कांग्रेस कोटे से चार मंत्रियों के नाम फाइनल, इन नामों पर लगी मुहर
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 11:06 AM

कांग्रेस कोटे से चार मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है. दीपिका पांडे, राधाकृष्ण किशोर, शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी कल राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं आरजेडी कोटे से मंत्री पद पर संशय बरकरार है.

नईबस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच लोग हुए घायल
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 11:09 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नईबस्ती मुख्य सड़क में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई.मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना एक पक्ष छोटन यादव ने बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग किया गया है.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज से बढ़ेगी ठंड, तेजी से गिरेगा तापमान
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:35 AM

झारखंड में ठंड का सितम जारी है. ठंड ने शहर में अपना पांव पसार लिया है. कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. राजधानी रांची समेत राज्य के पूरे जिलों में ठंड बढ़ गई है.

BJP के ये 10 विधायक जो हारकर भी बने बाजीगर, लेकिन 4 ने गवां दी अपनी साख! देखें इन विधायकों की पूरी लिस्ट
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 3:32 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद ये तो साफ नजर आ रहा है कि भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 25 सीट जीती थी. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा केवल 21 में सिमट गई. इस चुनाव में भाजपा के कुल 14 सीटिंग एमएलए हार गए. पार्टी अपनी हार की लगातार समीक्षा कर रही है. लेकिन इन 14 विधायकों में से 10 विधायक ऐसे है जिन्होंने हार कर भी जनता के दिलों में जगह बना ली है. वहीं इन 14 में से 4 सीट ऐसी भी है जहां भाजपा के सीटिंग विधायकों ने अपनी साख खो दी है.