Thursday, Dec 5 2024 | Time 00:20 Hrs(IST)
झारखंड


Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज से बढ़ेगी ठंड, तेजी से गिरेगा तापमान

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज से बढ़ेगी ठंड, तेजी से गिरेगा तापमान
न्यूज़11 भारत 
रांची/डेस्क: झारखंड में ठंड का सितम जारी है. ठंड ने शहर में अपना पांव पसार लिया है. कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. राजधानी रांची समेत राज्य के पूरे जिलों में ठंड बढ़ गई है. दिन-ब-दिन तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह में कोहरे और दोपहार में हल्की धूप के साथ ठंडी हवा चल रही है. 7 दिसंबर तक इसी तरह का मौसम रहेगा. रात में शीतलहर जैसी स्थिति है. उत्तर से ठंडी हवा के आने के वजह से सुबह से शाम कनकनी महसूस हो रही है. अब लोगों को दोपहर में भी ठंड का अहसास हो रहा है. 
 
चक्रवाती तूफान फेंगल का प्रभाव कम हो गया हैं. तूफान के वजह से पिछले दिनों सूबे के कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई थी. जिसके बाद से और तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. 
 
 
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में चार दिसंबर यानी आज से बादल छंटने के साथ ही ठंड बढ़ जाएगी. आज, न्यूनतम तापमान हल्की सी गिरावट देखने को मिलेगी. जिससे अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड ज्यादा लग सकती है. वहीं, आज अधिकतम 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 
 
 
सेहत का रखें विशेष ध्यान
ठंड बढ़ने के साथ अस्पताल के ओपीडी में इन दिनों मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा. चिकित्सकों का कहना है कि डाइट में ताज़े फल और सब्ज़ियां शामिल करें. इनसे इम्यूनिटी मज़बूत होती है. नाश्ते में ताज़े फल और सब्ज़ियों का रस पिएं. गर्म भोजन करें. गर्म सूप, दूध, और गर्म तासीर वाले भोजन करें. दिन में सात से आठ ग्लास पानी पिएं. हल्के गर्म कपड़े पहनें.

अधिक खबरें
नईबस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट, पांच लोग हुए घायल
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 11:09 PM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नईबस्ती मुख्य सड़क में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई.मारपीट में पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना एक पक्ष छोटन यादव ने बोकारो थर्मल थाना की पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग किया गया है.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज से बढ़ेगी ठंड, तेजी से गिरेगा तापमान
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:35 AM

झारखंड में ठंड का सितम जारी है. ठंड ने शहर में अपना पांव पसार लिया है. कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है. राजधानी रांची समेत राज्य के पूरे जिलों में ठंड बढ़ गई है.

BJP के ये 10 विधायक जो हारकर भी बने बाजीगर, लेकिन 4 ने गवां दी अपनी साख! देखें इन विधायकों की पूरी लिस्ट
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 3:32 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद ये तो साफ नजर आ रहा है कि भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 25 सीट जीती थी. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा केवल 21 में सिमट गई. इस चुनाव में भाजपा के कुल 14 सीटिंग एमएलए हार गए. पार्टी अपनी हार की लगातार समीक्षा कर रही है. लेकिन इन 14 विधायकों में से 10 विधायक ऐसे है जिन्होंने हार कर भी जनता के दिलों में जगह बना ली है. वहीं इन 14 में से 4 सीट ऐसी भी है जहां भाजपा के सीटिंग विधायकों ने अपनी साख खो दी है.

विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता व कुमार गौरव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 8:33 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में विधायक अनंत प्रताप देव, पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, कांग्रेस नेता कुमार गौरव ने मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री की पहल पर स्वदेश लौटेंगे झारखण्ड के 50 कामगार, 11 दिसंबर से शुरू होगी मलेशिया से वापस लाने की प्रक्रिया
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:14 PM

झारखण्ड के कामगारों और श्रमिकों के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर एक बार फिर विदेश में फंसे 50 झारखण्डी कामगारों को वापस उनके घर और गाँव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आगामी 11 से 18 दिसंबर तक सभी कामगार के झारखण्ड लौट आयेंगे. इसके लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.