Friday, Jan 10 2025 | Time 01:42 Hrs(IST)
झारखंड


वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: गुरुवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद वित मंत्री ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए धन की आवश्यकता है. कर राजस्व की प्राप्ति कैसे करे इस पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने फील्ड के अधिकारी के साथ राजस्व प्राप्ति, राजस्व वृद्धि में क्या समस्या और चुनौती पर चर्चा की. उन्होंने फील्ड अधिकारी को अनुशासन में रह कर टीम भावना से काम करने का निर्देश दिया. साथ ही लीकेज को दूर करने का निर्देश दिया गया है. कौन अंचल आगे और कौन पीछे इसपर चर्चा की गई. वित्त मंत्री ने कहा कि 26 हजार करोड़ का लक्ष्य 62 प्रतिशत है. हम  90 से 95 प्रतिशत तक प्राप्त कर लेंगे. 
 
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने वाणिज्य कर के बाद खनन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि खनन, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट से राजस्व वसूली पर ध्यान दिया जाए. एक ऐप तैयार कर एक दूसरे विभाग से कॉर्डिनेशन बनाए. उन्होंने पीछे की कमियों को दूर करने की बात कही. वित्त मंत्री ने कहा कि निर्देश का कितना खरा उतरते है इस पर नजर रहेगी. हजारीबाग, जमशेदपुर और धनबाद जिला में राजस्व लक्ष्य से पीछे है. अंचल तक समीक्षा की गई. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि GST पंजीयन के कितने मामले पेंडिंग हैं ? साथ ही फर्जी रजिस्ट्रेशन पर भी चर्चा हुई. 
 
 
 
अधिक खबरें
CM हेमंत सोरेन ने मीडिया अस्पताल में की पूर्व मंत्री कड़िया मुंडा से की मुलाकात,उनके स्वास्थ का लिया हाल-चाल
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:42 PM

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्र मंत्री कड़िया मुंडा से रांची के मेडिका अस्पताल में की मुलाकात. सीएम ने उनके सेहत का हाल-चाल लिया और उनके परिजनों से भी मुलाकात की.

भाजपा कार्यालय पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:32 PM

केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी आज देर शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. जी कृष्ण रेड्डी झारखंड के सरकारी दौरे पर रांची आए हैं. प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू सहित प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रदेश कार्यालय मंत्री हेमंत दास, राकेश भास्कर, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, अन्य ने किया. जी कृष्ण रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक चर्चा की.

कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:24 PM

आज पोड़ैयाहाट विधायक सह नेता विधायक दल (कांग्रेस) प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकत की एवं मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई व् शुभकामनायें दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के द्वारा किये गए मइंया योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रु किये जाने के चुनावी वादे की पहली किश्त जारी करने पर बधाई दी.

10 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रदेश कार्यालय में ग्रहण करेंगे BJP की सदस्यता
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:12 PM

उड़ीसा के निवर्तमान राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी कल 10 जनवरी को 12.15बजे पूर्वाह्न प्रदेश कार्यालय में भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करेंगे. रघुवर दास राज्यपाल पद के शपथग्रहण के पूर्व पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. राज्यपाल से इस्तीफा देने के बाद रघुवर दास फिर से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं.

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन करें: दीपिका पांडे सिंह
जनवरी 09, 2025 | 09 Jan 2025 | 8:04 PM

मनरेगा के तहत वर्षवार मजदूरी दर में वृद्धि करने हेतु आवश्यक योजना का गठन किया जाएगा. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की अध्यक्षता में एफ०एफ०पी० भवन के प्रथम तल स्थित सभागार में सम्पन्न समीक्षात्मक बैठक की. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए रोजगार सृजन एवं योजनाओं की पूर्णता के समरूप वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य प्राप्त करने का कार्य करें.