Monday, Feb 10 2025 | Time 06:37 Hrs(IST)
झारखंड


सरस्वती पूजा जुलूस के दौरान मारपीट व विवाद मामले में मुखिया समेत तीन दर्जन लोगों पर प्राथमिकी, दोनों ओर से दर्ज कराया गया मामला

सरस्वती पूजा जुलूस के दौरान मारपीट व विवाद मामले में मुखिया समेत तीन दर्जन लोगों पर प्राथमिकी, दोनों ओर से दर्ज कराया गया मामला

संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत


गावां/डेस्क: सरस्वती पूजा जुलूस के दौरान मारपीट व विवाद मामले में तीन दर्जन से अधिक तथा 50 से  अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. हरिजनटोला निवासी सुनिल तुरी पिता रामधनी तुरी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हमलोग नाचते गाते जा रहे थे. इस दौरान किसी ने मुखिया पुत्र आयुष कुमार को अबीर लगा दिया. इसी बात में आवेश में आकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. साथ ही दर्जनों की संख्या में लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लोहे की रड से मारपीट कर 5-6 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि कई अन्य को भी चोट आई है. इस मामले में आयुष कुमार, गावां मुखिया कन्हाइ राम उर्फ बुगुन राम, आलोक राम, दीपक राम, कविता देवी, शकुंतला देवी, नकुल राम, विशाल कुमार, बिक्की कुमार, साजन राम, शैलेन्द्र राम, लिलो राम, कमली देवी, संदीप राम, टुनटुन राम, विश्वास कुमार, नरेश राणा, मुकेश राम समेत 20-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई गई है. 

 

दूसरी तरफ गावां मुखिया कन्हाई राम की पत्नी सह पूर्व मुखिया कविता देवी ने हरिजनटोला के लोगो पर आरोप लगाई है कि उक्त मोहल्ले के लोग विसर्जन जुलूस में डीजे बांधकर फूहहड़ व अश्लील गाने बजा रहे थे. उसी रास्ते से मेरा पुत्र आयुष कुमार अपने मित्र विश्वास कुमार के साथ घर आ रहा था. रास्ते मे रोककर मेरे पुत्र के माथे व चेहरे में धीरू तुरी लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया.  विरोध करने पर मारपीट करने लगे बाद में घर घुसकर मारपीट किया. मामले में सचिन तुरी, बिट्टू तुरी, जितेंद्र तुरी, गुड्डू तुरी, दिनेश तुरी, राजू तुरी के अलावा राजेश तुरी, चन्दन तुरी उर्फ झुपरा, कुंजो तुरी, उर्मिला देवी, कुंती देवी, सोनी तुरी, बिशनी देवी, गीता देवी समेत 20-25 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनो पक्षों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्शा नही जाएगा.

 

 


 

 

 
अधिक खबरें
घाघरा: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 8:15 PM

घाघरा मुख्यालय स्थित नेतरहाट रोड में मनोज टेंट हाउस के घर के समीप अज्ञात वाहन की धक्के से महानंद असुर (उम्र 28 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महानन्द असुर शाम के समय टहल रहा था. अचानक तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया, जिससे महानन्द असुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

झारखंड में छात्र आंदोलन कुचलने की कोशिश, भाजपा ने सरकार को घेरा
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:53 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूजे) में छात्रों के आंदोलन और सरकार द्वारा उन पर दर्ज किए गए मामलों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना छात्रों का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन उनके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज करना यह दर्शाता है कि सरकार छात्रों में भय का माहौल बनाना चाहती है.

रिंग रोड पर आपस में टकराई दो गाड़ियां, धू-धू कर जली कार, टला बड़ा हादसा
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:28 PM

रांची के कांके रिंग रोड के पास एक बड़ा हादसा होते होते बचा. रविवार शाम रिंग रोड पर दो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें एक गाड़ी टक्कर के बाद भाग गई. वहीं, दूसरी गाड़ी में आग लग गई. इस दौरान चालक और पैसेंजर ने कूदकर अपनी जान बचाई. कार धू-धू कर जल उठी. घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पार पहुंची. गनीमत रही कि इसमें किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ.

06 अंचलों में आयोजित किया गया दाखिल-खारिज राजस्व शिविर, कुल 5461 मामलों में से 1841 स्वीकृत
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:12 PM

आज (09.02.2025) को 06 अंचलों में आयोजित दाखिल-खारिज राजस्व शिविर में कुल 5461 मामलों में से 1841 को स्वीकृत किया गया. जबकि 2008 मामले अस्वीकृत किए गए. शहर अंचल में 896 में से 346, नामकुम में 1721 में से 484, कांके में 1347 में से 486, रातू में 922 में से 277, ओरमांझी में 366 में से 180 और मांडर अंचल में 209 में से 68 मामले स्वीकृत किये गए.

आम नागरिकों के लिए खोला गया राजभवन उद्यान, तीसरे दिन 63813 लोगों ने किया भ्रमण एवं परिदर्शन
फरवरी 09, 2025 | 09 Feb 2025 | 7:02 PM

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के निदेशानुसार राज भवन उद्यान को आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 6 फरवरी से 12 फरवरी, 2025 तक खोला गया है. आज तीसरे दिन 63813 लोगों ने राज भवन उद्यान का भ्रमण एवं परिदर्शन किया. उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक है. विदित हो कि उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न. 2 से सुरक्षा जांचोपरांत 1 बजे अपराह्न तक है.