संदीप बरनवाल/न्यूज़11 भारत
गावां/डेस्क: सरस्वती पूजा जुलूस के दौरान मारपीट व विवाद मामले में तीन दर्जन से अधिक तथा 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. हरिजनटोला निवासी सुनिल तुरी पिता रामधनी तुरी ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हमलोग नाचते गाते जा रहे थे. इस दौरान किसी ने मुखिया पुत्र आयुष कुमार को अबीर लगा दिया. इसी बात में आवेश में आकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. साथ ही दर्जनों की संख्या में लोग जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लोहे की रड से मारपीट कर 5-6 लोगो को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि कई अन्य को भी चोट आई है. इस मामले में आयुष कुमार, गावां मुखिया कन्हाइ राम उर्फ बुगुन राम, आलोक राम, दीपक राम, कविता देवी, शकुंतला देवी, नकुल राम, विशाल कुमार, बिक्की कुमार, साजन राम, शैलेन्द्र राम, लिलो राम, कमली देवी, संदीप राम, टुनटुन राम, विश्वास कुमार, नरेश राणा, मुकेश राम समेत 20-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई गई है.
दूसरी तरफ गावां मुखिया कन्हाई राम की पत्नी सह पूर्व मुखिया कविता देवी ने हरिजनटोला के लोगो पर आरोप लगाई है कि उक्त मोहल्ले के लोग विसर्जन जुलूस में डीजे बांधकर फूहहड़ व अश्लील गाने बजा रहे थे. उसी रास्ते से मेरा पुत्र आयुष कुमार अपने मित्र विश्वास कुमार के साथ घर आ रहा था. रास्ते मे रोककर मेरे पुत्र के माथे व चेहरे में धीरू तुरी लाल मिर्ची का पाउडर डाल दिया. विरोध करने पर मारपीट करने लगे बाद में घर घुसकर मारपीट किया. मामले में सचिन तुरी, बिट्टू तुरी, जितेंद्र तुरी, गुड्डू तुरी, दिनेश तुरी, राजू तुरी के अलावा राजेश तुरी, चन्दन तुरी उर्फ झुपरा, कुंजो तुरी, उर्मिला देवी, कुंती देवी, सोनी तुरी, बिशनी देवी, गीता देवी समेत 20-25 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इधर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनो पक्षों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्शा नही जाएगा.