न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर 18 के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने के कारण हड़कंप मच गया. यह घटना अपरा प्लाजा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर में हुई हैं. आग लगते ही फंसे लोगों ने शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लोग चौथी मंजिल से रस्सी के जरिए नीचे उतर रहे हैं.
बता दें कि, इस कॉम्प्लेक्स में कई कंपनियों के दफ्तर थे. हालांकि गनीमत रही कि ग्राउंड फ्लोर पर काम करने वाले सभी बाहर निकालने में सफल रहें लेकिन ऊपर के मंजिलों पर मौजूद लोग बुरी तरह फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही फायर विभाग मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने की कोशिश में लग गया. इस मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.