Tuesday, Nov 26 2024 | Time 03:32 Hrs(IST)
देश-विदेश


पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में इस साल नहीं जलेंगे पटाखे, जाने सरकार ने क्या सख्त निर्देश दिए?

पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में इस साल नहीं जलेंगे पटाखे, जाने सरकार ने क्या सख्त निर्देश दिए?

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: इस दिवाली पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पटाखे जलाने की परंपरा पर रोक लग गई हैं. जिला प्रशासन ने वायु और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए इन चार जिलों में किसी भी प्रकार के पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया हैं. अन्य जिलों में केवल हरित पटाखों का उपयोग करने की अनुमति दी गई है, वह भी केवल रात 8 बजे से 10 बजे तक. हरित पटाखे वह होते है जो कम ध्वनि उत्पन्न करते है और प्रदूषण का स्तर भी नियंत्रित रखते हैं.

 

प्रदूषण के कारण लिया गया निर्णय  

सरकार के अनुसार पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में पिछले साल AQI बहुत खराब थी, जिससे इन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था. इसके मद्देनजर सर्वोच्च न्यायालय और National Green Tribunal (NGT) के निर्देशों का पालन करते हुए इन जिलों में पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं.

 

अन्य जिलों में हरित पटाखों की अनुमति 

प्रशासन के अनुसार पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर को छोड़कर अन्य जिलों में केवल Eco-Friendly या हरित पटाखों का उपयोग करने की अनुमति दी गई हैं. इन पटाखों से कम ध्वनि होती है और वह केवल लाइट पैदा करते है, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सकता हैं.

 


 

पटना जिला प्रशासन की सख्ती 

पटना जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री पर भी सख्त निगरानी के निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने अधिकारियों को अवैध पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को सर्वोच्च न्यायालय और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया हैं.

 

पटनासिटी के थोक विक्रेताओं पर नजर  

पटना सिटी में पटाखों की थोक बिक्री का बड़ा केंद्र है, जहां हर साल सैकड़ों दुकानें सजती है लेकिन इस बार जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार के पटाखे नहीं बेचे जाएंगे. यहां करीब 150 थोक विक्रेता है लेकिन इनमें से सिर्फ तीन के पास ही लाइसेंस है, जिनका अब तक नवीनीकरण नहीं हुआ हैं.

 

सरकार ने चेतावनी दी है कि यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

 
अधिक खबरें
केंद्र कैबिनेट ने National Mission on Natural Farming शुरू करने को दी मंजूरी, 2481 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय की योजना
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 10:40 PM

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को 2481 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ एक स्वतंत्र केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन (National Mission on Natural Farming) शुरू करने को मंजूरी दे दी है. सोमवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिशन को अंतिम रूप देने और क्रियान्वयन रणनीति पर काफी योजना बनाई गई है. उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. आज इस संबंध में एक बड़ा फैसला लिया गया है - प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन. यह एक पथ-प्रदर्शक निर्णय है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में भूमि को रसायनों से मुक्त रखने की बड़ी आवश्यकता है... इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 2,481 करोड़ रुपये है."

सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के प्रस्तावना से 'Secular' और 'Socialist' शब्द हटाने की याचिका खारिज की
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 10:28 PM

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को भारतीय संविधान की प्रस्तावना से 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हमें लगभग 44 वर्षों के बाद इस संवैधानिक संशोधन को चुनौती देने का कोई वैध कारण या औचित्य करण नहीं मिला है.

NSUI ने 7 साल का सूखा किया खत्म, DUSU अध्यक्ष पद जीता
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 8:37 PM

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनावों में जोरदार वापसी की, सात साल के अंतराल के बाद अध्यक्ष और संयुक्त सचिव दोनों पदों पर जीत हासिल की. NSUI के रौनक खत्री ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक मतों से हराया, उन्हें 20,207 वोट मिले, जबकि चौधरी को 18,864 वोट मिले. कांग्रेस समर्थित छात्र विंग ने DUSU में अपने पुनरुत्थान का जश्न मनाया, जहां लंबे समय से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ANVP) का दबदबा रहा है.

Visa Free Countries : इन देशों की यात्रा के लिए Indians को नहीं होती वीजा की जरूरत, इन देशों में कर सकते हैं Free यात्रा
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 7:54 PM

दुनिया भर में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय टूरिस्ट घूमने जाते हैं. हर वर्ष कई टूरिस्ट विदेशों की सैर करने जाते हैं. इसके लिए वे पैसे इकट्ठे करते हैं और प्लानिंग भी करते हैं. कई टूरिस्ट इस ट्रिप के लिए उसका बजट भी प्लान करते हैं किस जगह कितना खर्च होगा. इसमें फ्लाइट का किराया, होटल का रेंट और वीजा के पैसे भी शामिल होता है. पर अगर हम आपको ये कहें कि आपको विदेश घूमने के लिए वीजा के लिए पैसे खर्चने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, तब शायद आप यकीन नहीं करेंगे. आपको बता दें कि दुनिया में कई देश ऐसे भी हैं, जहां भारतीयों को वीजा लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती है. आइए आपको बताते हैं कि आप बिना वीजा पर पैसा खर्च कीये हुए इन देशों की यात्रा कर सकते है.

दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में सम्मिलित हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
नवम्बर 25, 2024 | 25 Nov 2024 | 7:09 PM

दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में आज देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सम्मिलित हुए एवं झारखंड पवेलियन में जाकर भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं झारखंड से आए लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भ्रमण कर लोगों को प्रोत्साहित किया और उनकी हौसला अफजाई की.