आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: जेएससीए अंतरजिला अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पहला मैच गुमला के शहिद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में सिमडेगा और पलामू के बीच खेल गया। जिसमें सिमडेगा की टीम ने 08 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कराई. जेएससीए अंतरजिला अंडर 23 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में आज टॉस जीत कर पलामू की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 117 रन बनाकर सिमट गई सिमडेगा के तरफ से तनिष्क चौबे ने 3 विकेट चटकाए, वहीं हर्ष कुमार ने दो विकेट लिए. बाकी सभी बॉलरों ने एक विकेट लिया.
जवाबी पारी खेलते हुए सिमडेगा की टीम ने महज 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर धमाकेदार जीत हासिल की. सिमडेगा के तरफ से गुरुशरण ने 10 चौके और एक छक्के के बदौलत नाबाद 55 रन बनाए. वही शुभादीप ने नाबाद 17 रन बनाए जबकि सचिन पॉल ने 34 रन और अतुल्य कुमार ने 11 रन बनाए. पलामू की तरफ से कैप्टन अभिनव ने 01 विकेट और गुंजन ने एक विकेट लिए. इस मैच में अंपायर की भूमिका मनोरंजन कांजीलाल और ओमप्रकाश राय ने, तथा स्कोरर अनिकेत कुमार और संदीप रॉय ने निभाई. वही मैच रेफरी अनवर मुस्तफा थे. आज के मैच में प्लेयर ऑफ द मैच सिमडेगा के तनिष्क चौबे बने.
सिमडेगा की शानदार जीत पर सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सौरभ सहित जेएससीए के बोर्ड मेंबर बिजय कुमार पुरी, जेएससीए लाइफ मेंबर राजेश कुमार शर्मा, सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्रीराम पुरी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सुहैब शाहिद, अनूप श्रीवास्तव(मुख्य चयनकर्ता), युसुब खान, सुनील सहाय, कोषाध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, संयुक्त सचिव तौकीर उस्मानी, सहित एसोशिएशन के एक्सक्यूटिव मेंबर तस्लीम आरिफ तसु, प्रेम गिरी, मिराज आलम, राम नारायण गोप, धन्नजय सिंह, दिलीप तिर्की, दीपक अग्रवाल (रिंकू), आशीष शास्त्री, रागिनी, पूजा, अमन मिश्रा सहित सभी सदस्यों ने सिमडेगा टीम को जीत की बधाई दी है.