आशीष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: बच्चों को कानून की जानकारी से जोड़े रखने और उन्हें कानून के माध्यम से उनके हक और अधिकार को देने के उद्वेश्य से झालसा के निर्देश सिमडेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आज सिमडेगा डीएवी स्कूल में लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन किया गया. सिमडेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा डीएवी स्कूल टूकूपानी में स्थापित लीगल लिटरेसी क्लब का आज ऑनलाइन उदघाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. इसके बाद डीएवी स्कूल भवन में पीडीजे सिमडेगा राजीव कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर लीगल लिटरेसी क्लब का विधिवत उद्घाटन किया गया.
बताया गया के इस लीगल लिटरेसी क्लब के माध्यम से बच्चों ने कानून संबंधी जानकारी देने के साथ साथ बाल विवाह, यौन शोषण, बाल श्रम आदि के बारे में बताते हुए इसके दुष्परिणाम की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा. जिससे बच्चे अपने हक अधिकार और कानून के ज्ञान हासिल कर स्मार्ट बन सकें. कार्यक्रम के दौरान झालसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम लीगल लिटरेसी क्लब के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. झालसा द्वारा उच्च न्यायालय झारखंड के न्याय सदन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा की छात्रा हादिया काजमी को उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया. पीडीजे ने बताए कि लीगल लिटरेसी क्लब से बच्चों में संस्कार और कानून की जानकारी मिलेगी.