न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक के उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 में प्रधानमंत्री आवास के लिए लाभुक का सर्वे, आवास निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति, आवास योजना के लाभुकों की राशि की स्थिति सहित अन्य की विस्तृत समीक्षा किया गया.
इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने जो प्रखंड लक्ष्य के अनुरूप लेबर इंगेज करते हुए मानव दिवस सृजन को बढ़ाते हुए शत् प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में ई- मास्टर रोल निर्गत की समीक्षा किया गया. लक्ष्य के अनुरूप की मास्टर रोल इशू करने का निर्देश दिया गया. जो कार्य संचालित है उसी का ई- मास्टर रोल इशू करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त महोदय ने 81-99 दिन रोजगार करने लोगों को 100 पूर्ण कराने की बात कहीं. उन्होंने पंचायत भवन का निरीक्षण कर मनरेगा से संबंधित अभिलेख की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का रिकॉर्ड कीपिंग करने का निर्देश दिया. दीदी बगिया योजना की समीक्षा किया गया. आगामी एक सप्ताह के अंदर संचालित दीदी बगिया योजना का प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्वयं निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बकाया राशि की भुगतान करने का निर्देश दिया. दीदी बाड़ी योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नये लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया. प्रखंड वार संचालित आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की समीक्षा किया गया. सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत जिस लागू को गया मिल गया है. उसे यथाशीघ्र COW SHED से आच्छादित करने का निर्देश दिया. तथा सभी निर्माणाधीन COW SHED की भौतिक पूर्ण कराने का निर्देश दिया. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना की खुदाई, पटाई एवं भौतिक रूप से पूर्ण योजना की विस्तृत समीक्षा किया गया. जहां-जहां पत्थर गिर चुका है और पटाई का कार्य जा रहा है. उसमें लाभुक को राशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया गया. Soak pit and compost pit में लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं को ओंगोइंग करते हुए निमार्ण कार्य को पूर्ण करने की बात कहीं. वित्तीय वर्ष 2024 -25 मिट्टी मोरम पथ निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रखंडवार पथ का चयन कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिये.
इसके अलावा उपायुक्त ने लेबर इंगेज, एंट्री ऑफ ई-एमबी , जॉब कार्ड वेरीफिकेशन, एबीपीएस, वीर सहिद फोटो हो खेल विकास योजना, एरिया ऑफिसर एप, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, एन.आर.एम. एक्सपेंडिचर, अमृत सरोवर योजना, सोशल ऑडिट, जिओ मनरेगा आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, बीपीओ, एईई, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित अन्य उपस्थित थे.