न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डाक: सिमडेगा जिले में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है.जिस कारण लोगों को इलाज के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.सिमडेगा सदर अस्पताल का भवन काफी चकाचक है.जिसमें सरकार की तरफ से लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधा देने की बात लिखी गई है.सदर अस्पताल में स्वास्थ्य से जुड़ी हर तरह की जांच मशीन भी लगी है.लेकिन डॉक्टर के अभाव के कारण सिमडेगा सदर अस्पताल में पिछले तीन माह से अल्ट्रासाउंड सुविधा बंद है.यही नहीं पूरे सिमडेगा में और कहीं भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा निजी स्तर पर भी नहीं है.अब आज के दौर में अल्ट्रासाउंड जैसी सेवा इलाज के दृष्टिकोण से कितनी जरूरी है इसे हर कोई जानता है.गर्भवती महिलाओं को प्रसव तक बच्चे की स्थिति पता करने सहित पेट संबधी बीमारियों के जांच में अल्ट्रासाउंड एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.अब सिमडेगा में अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं है, तो किसी बीमारी का डायग्नोसिस करना भी डॉक्टर के लिए दुश्वार हो जाता है.नतीजन मरीजों को अल्ट्रासाउंड सुविधा के लिए रांची या राउरकेला जाना पड़ता है.जिससे मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.सदर अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉक्टर सिलवंत ने कहा कि अस्पताल प्रशासन अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है, लेकिन सिमडेगा जैसे जिलों में कोई डॉक्टर आना नहीं चाहता है.जिसके कारण ये दिक्कत आ रही है.
सदर अस्पताल में ओएमयू के तहत अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधा सदर अस्पताल को देने वाली मणिपाल हेल्थ मैप के मैनेजर सोनू कुमार ने भी तीन माह से डॉक्टर का अभाव बताते हुए कहा कि कंपनी डॉक्टर के तलाश में ही.जैसे हीं अल्ट्रासाउंड का कोई डॉक्टर मिलेगा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी.
अब एक तरफ सदर अस्पताल के डीएस ने सिमडेगा में किसी डॉक्टर के नहीं आने की बात कही.दूसरी तरफ मणिपाल हेल्थ मैप वाले डॉक्टर खोजने की बात कह रहे है.अब देखना है कि इन कोशिशों को कामयाबी कब मिलेगी और सिमडेगा में कब अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू होगा।