न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कानपुर के एक इलाके में 19 वर्षीय छात्र आयुष की सुसाईड कर लेने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम में दोस्ती कर ब्लैकमेलिंग से परेशान था शख्स. लड़की आयुष से पैसे मांगी औऱ धमकी भी दी. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद छानबीन शुरु कर दी है. कानपुर के बिठुर इलाके में रहने वाले एक 19 साल के लड़के ने उसी के गांव नाना के घर आई एक लडकी के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई औऱ धीरे धीरे दोनों में प्यार बढ़ने लगा. लड़की ने अचनाक से पैसे मांगना शुरु कर दी, आयुष ने लड़की को कई बार पैसे भी दिए, लेकिन लड़की की ये हरकत रुकी नहीं बार बार पैसे मांगने लगी थी और धमकी भी देने लग गई. ब्लेकमेंलिंग से परेशान होकर इंटर की परीक्षा भी नहीं दे पाया था. लड़के पिता ने बताया कि लड़की का धमकी आ रहा था अगर वो पैसे नहीं देता है तो उसे जेल भिजवा देगी.
रविवार को आयुष ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. लड़के के मरने के बाद पिता ने चैट देखा तो कई सबूत मिले. घटने के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस मामले में एसीपी ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम करा कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है. सभी सबूत की गहराई से बात छानबीन करवाई जा रही है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.