न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब केवल एक दिन बाकी है. तीन फरवरी को प्रचार खत्म होगा और 5 फरवरी को मतदान होगा. इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि मीका सिंह ने 1 फरवरी को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. मिल जानकारी के अनुसार मीका सोमवार को मंगोलपुरी में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान के लिए वोट मांगेंगे. इस बात की जानकारी खुद मीका सिंह ने दी है.
एक दिन में हुआ हृदय परिवर्तन
बता दें कि एक दिन पहले ही मीका सिंह को मजनू का टीला में राज्यसभा सांसद व आप नेता राघव चड्ढा के साथ मंच साझा करते हुए देखा गया था. चुनाव प्रचार के लिए वहां पहुंचे मीका दर्शकों को अपने एलबम गाने पर भी झूमाया. उन्होंने सभी से आप प्रत्याशी को वोट देने की भी अपील की. पर ऐसा क्या हुआ कि 1 दिन बाद ही मीका ने अपना मन बदल लिया. मीका ने मंगोलपुरी से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान के लिए वोट मांगे का फैसला किया है. हालांकि, इस कार्यक्रम की पि जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.