न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- महाराष्ट्र के बदलापुर के बाद अब अकोला से एक शिक्षक की घिनौनी करतूत सामने आई है, यहां काजीखेड़ का जिला परिसद स्कूल में वहां के एक शिक्षक के उपर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. टीचर पर आरोप है कि उसने 6 छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा कर उसके साथ गंदी हरकत किया है. बता दें कि जिला परिसद उच्च माध्मिक स्कूल में प्रमोद सरदार नाम का एक टीचर पिछले चार महिनों से 8वीं की छात्रा को अश्लील वीडियो दिखा कर उसके साथ गलत तरीके से छूती था. इसी में एक बच्ची ने चाइल्ड वेलफेयर सेंटर की टोल-फ्री हेल्पलाइन पर फोन करके अपनी सारी वारदात सुना दी. इसीके बाद अधिकारी स्कूल पहुंच कर मामले की छानबीन शुरु कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के थाने में केजी की 3 और 4 साल की दो बच्चियों के निजी स्कूल में योन शोषण की घटना सामने आने के बाद हर तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हजारों की भीड़ यहां के रेलवे ट्रेक पर उतर आई थी. भीड़ से पुलिस पर पथराव भी किया गया था. यह घटना बीते 12, 13 अगस्त की थी, बता दें कि 23 साल के स्वीपर अक्षय शिंदे ने दो बच्चियों का यौन शोषण किया था. सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से आरोपी को 17 अगस्त को गिरप्तार कर लिया गया. विरोध प्रदर्शन में रेलवे पटरी पर खड़े लोग पुलि पर पथराव भी किए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर लाठी चार्ज भी किया गया. बदलापुर रेलवे स्टेशन में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई थी और लोकल की आवाजाही देर शाम 8 बजे से शुरु की गई थी.