न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने तेल, घी, मक्खन लगा कर तो रोटी बनाते हुए कई बार देखा होगा पर क्या आपने कभी थूक लगाकर रोटी सेकते हुए देखा हैं? ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूपी के सहारनपुर के छुटमलपुर में एक कर्मचारी ने बेहद घिनौनी हरकत की हैं.
जानें पूरी सच्चाई
दरअसल, सहारनपुर के एक होटल जिसका नाम 'अपना दस्तरखान' है, वहां काम कर रहे एक कर्मचारी ने रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंक रहा था. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया हैं.
पुलिस से हुई शिकायत
इस वीडियो के वायरल होते ही उस इलाके के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले सोना पंडित यानी नितीश बड़थवाल ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. जिसके बाद बिना देर किए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
भविष्य में न हो ऐसी घटनाएं
पुलिस का ऐसा मानना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकें.