न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब पीने के कई लोग शौक़ीन होते है. ऐसे लोग ख़ुशी हो या गम का माहोल वह जाम छलकाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है. आपने तो यह बात जरूर सुनी होगी कि शराब जितनी पुरानी होती है उसमे उतना ही नशा होता है. लेकिन ऐसे में अपने कभी यह सोचा है कि शराब की कोई एक्सपायरी डेट भी होती है. या आपने कबी ये सोचा है कि शराब की बोतल की ढक्कन खुलने के बाद शराब कितने दोनों तक ख़राब नहीं होती है. इस खबर में हम आपको इन सवालों का जवाब देंगे.
आपको बता दे कि जैसे ही शराब की सील खुल जाती है यानी कि उसकी ढक्कन खोने के बाद से शराब के ख़राब होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. लेकिन शराब में व्हिस्की एक ऐसी शराब है, इसकी सील खुलने के बाद भी वह ख़राब नहीं होती है. उसका केवल स्वाद बदल जाता है. वहीं अगर बात रम की करें तो उसकी सील खुलने के बाद अगर आप उसके ढक्कन को अच्छे से बंद करते है, तो यह तक़रीबन 6 महीनों तक ठीक रहती है. अगर बात वाइन की करें तो इसकी सील खुलने के बाद यह केवल 4 से 5 दिनों तक ही अच्छी रहती है. इसके बाद इसे नहीं पिया जा सकता. इसके बाद वाइन में अजीब सी गंध आने लगती है. लेकिन आप इसे ख़राब होने से बचा सकते है. आप इसे ठंडी और अंधेरे जगह पर रखे, इससे यह ख़राब होने से बच सकती है. बीयर की बात करें तो इसकी ख़राब होने की प्रक्रिया उसके टाइप और उसे कैसे रखा जाता है, इस बात पर निर्भर करती है. जैसे ही बीयर को बोतल खुल जाती है. इसे जल्द से जल्द पी लेना चाहिए. बीयर की फ़िज 24 घंटों के अन्दर खत्म हो जाती है. इस कारण से बहुत अजीब और बेस्वाद लगने लगती है.
नोट: शराब पीना आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है. हम कभी आपको यह सुझाव नहीं देंगे की आप शराब का सेवन करें.