न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर एक बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. एक वायरल वीडियो में बकरा सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे की ओर ध्यान केंद्रित किए हुए है, क्योंकि ऊपर तारों के पास हरी घास लटकी हुई है. भूख के कारण बकरा अब और इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि "पापी पेट का सवाल है."
वीडियो में देखा जा सकता है कि बकरा पहले तो तार पर चढ़ता है और फिर बड़ी ही सावधानी के साथ धीरे-धीरे घास की तरफ बढ़ता है, जिसे देख कर लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं. लेकिन बकरा भी पक्का जिद्दी निकला, अपने पेट की आग को मिटाने के लिए भाई मौत से भिड़ गया और चर डाली लाइट के तारों पर लटक रही ये घास. एक ओर जहां बकरा मौत की गोद में बैठकर घास चर रहा था तो वहीं दूसरी ओर नीचे लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त दिखाई दे रहे थे. हालांकि यूजर्स ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई है और हैरानी भी. वीडियो देखकर आपकी भी आंखों फटी रह जाएंगी और आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर बकरा खंभे पर चढ़ा तो चढ़ा कैसे?
हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यह वीडियो असली नहीं है और इसे एडिट करके प्रस्तुत किया गया है. वहीं एक यूजर्स ने वीडियो को फर्जी बताया हैं. इसे @purkharam36 नामक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा और कई ने लाइक भी किया है. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के विभिन्न रिएक्शन सामने आ रहे हैं. तो दूसरे यूजर ने लिखा कि लालच बुरी बला है, जबकि किसी कमेंट किया हैं कि पापी पेट के लिए हर कोई परेशान है. एक और यूजर ने चेतावनी दी कि हरी घास की शक्ति को हल्के में नहीं लेना चाहिए.