न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों ऐसी खबरे अक्सर सामने आ रही की विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. वहीं एक ताजा मामला यूपी के आगरा से सामने आया है. यहां पर फिर विदेशी कपल ने मोहब्बत की नगरी आगरा में हिंदू धर्म के अनुसार सात फेरे लिए और अब वह जन्मों-जन्मों के साथी बन चुके है.
फ्रांस के हैं दोनों कपल
बता दें, प्यार की नगरी आगरा में एक बार फिर एक विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. इस जोड़े का नाम इस्कंदर और बासमा है. और दोनों फ्रांस के निवासी है. और काफी वक्त से एक-दूसरे डेट कर रहे थे. और उन्होंने अपने रीती-रिवाज से शादी पहले से कर रखी थी. इस प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने भारत की प्रेम नगरी आगरा को चुना यहां इस जोड़े ने प्यार की निशानी ताज महल का दीदार किया, जिसके बाद उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. मंत्र पढ़े गए और लोगों ने आशीर्वाद भी दिया.
और अब उनकी शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें देखा जा सकता है कि प्रेमी ने मैरून रंग की शेरवानी पहनी हुई है. वहीं गर्लफ्रेंड गुलाबी साड़ी पहने सजी हुई है. उनकी शादी के लिए एक वेदपाठी ब्राह्मण को बुलाया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ-साथ उन्होंने सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन भी लिया.
फ्रांस में शादी हुई
जोड़े ने बताया कि उन्होंने 9 जुलाई को अपनी मातृभूमि फ्रांस में शादी कर ली. जिसके बाद वह भारत घूमने आए. यहीं आगरा में उन्होंने पहली बार ताज महल देखा. फिर वहा, दोनों ने फोटोशूट कराया और शादी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद दोनों ने आगरा के एक होटल में शादी की. इसमें काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उनकी शादी में शामिल हुए. दोनों का कहना है कि वे प्यार की नगरी जहां ताज महल स्थित है, वहां जन्म-जन्मांतर तक एक-दूसरे के साथ जुड़कर खुश है.