देश-विदेशPosted at: अप्रैल 25, 2025 दिल्ली नगर निगम में दो साल बाद BJP की वापसी, राजा इकबाल सिंह चुने गए दिल्ली के मेयर, जयभगवान यादव बने डिप्टी मेयर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुन लिए गए हैं. वहीं, जयभगवान यादव डिप्टी मेयर बने हैं. बता दें कि, दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की दो साल के बाद वापसी हुई है. आज हुए मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया. दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं सभी का और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी वजह से मुझे जनसेवा का काम करने का मौका मिला. मैं दिल्ली के विकास के लिए काम करूंगा. हम दिल्ली की गलियों और नालियों को साफ करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो. एमसीडी में 2.5 साल और दिल्ली में 10 साल तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ."