न्यूज 11भारत
रांची/डेस्क:- बेगूसराय के साहेबपुर थाने क्षेत्र से एक बड़ी अजीब कहानी सामने आई है, जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. एक किन्नर युवक प्यार मे अपना लिंग परिवर्तन करवा लिया. लेकिन शादी के बाद पति किसी और के प्यार में पड़कर उसके साथ निकल ली.
बिहार के बेगूसराय के सनी नाम का एक शख्स 2017 में पीयूस यादव नाम के लड़के से दोस्ती की थी. दोनों में धीरे धीरे प्यार बढ़ने लगा. दोनों एक साथ जीवन बिताने को लेकर राजी भी हो गए. सनी ने इसके लिए 2019 में अपना जेंडर बदलवाया औऱ 2021 में गोरखपुर कोर्ट से कोर्ट मैरिज की. तब तक सनी मारिया बन चुकी थी.
शादी के बाद दोनों खुशहाल थे पर अचानक एक दिन पीयूस की मुलाकात कोलकाता में एक किन्नर से हुई, फिर धीरे धीरे वो मारिया को नजरअंदाज करने लगा. मारिया ने आरोप लगाया है कि पीयूस की वो आर्थिक मदद की है फिर बाद में उसे ब्लॉक कर दिया गया और जान से भी मारने की धमकी दी.
मारिया ने इसके लिए थाने में आवेदन भी दिया पुलिस इस मामले में शीघ्रता से कार्रवाई करते हुए पीयूस की तलाश शुरु कर दी. दोनों को थाने बुलाकर काउंसलिंग करवाया गया. अब दोनों फिर से एक साथ रहने को तैयार हो गए.