न्यूज 11भारत
रांची/डेस्क:- हिंदु धर्म में अमावश्या का एक बड़ा महत्व होता है. अभी बैशाख का महीना चल रहा है. इस दिन को स्नान व दान-पु्ण्य, पितृ कार्यों, तर्पण कार्य को बड़ा शुभ माना जाता है. इस वर्ष अमावश्या रविवार को है, मान्यता ये है कि इस दिन स्नान करने के बाद दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है जीवन में समृद्धि आने की संभावना बनी रहती है.
आइए जानते हैं क्या क्या कर सकते हैं दान.,.
मान्यताओं के अनुसार इस दिन अन्न दान करना चाहिए, इससे पित्तरों को को तृप्ति मिलती है, व्यक्ति को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
बैशाख अमावस्या में नए वस्त्र दान करने से लाभ की प्राप्ति होती है. इस दौरान धोती, कुर्ता, साड़ी का दान करना चाहिए.
बैसाखी अमावस्या पर गौशाला में गौ दान कर सकते हैं. इससे पित्तरों की आत्मा को शांति मिलती है.
इस अमावस्या में काले तिल व तिल से बनी चीजों की दान करना चाहिए, माना जाता है कि तिल के दान से जीवन में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है. धन की प्राप्ति होती है.
आलेख में दी गई जानकारी का न्यूज 11 दावा नहीं करती है, इसके लिए आप किसी विशेषज्ञों से राय ले सकते हैं.