भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बाकी कला पंचायत के करमैय गांव में वन विभाग की जमीन पर अवैध रुप से निर्माणाधीन 3 घरों को वन विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए शनिवार को तोड़ दिया है. बता दें कि करमैय गांव की वन विभाग की लगभग 20 डिसमिल जमीन पर करमैय गांव निवासी नसरुद्दीन अंसारी, इसाक अंसारी, इब्राहिम अंसारी और कोरियाद गांव निवासी आजाद अंसारी सभी चारों मिलकर तीन घर का निर्माण अवैध रुप से कर रहे थे. अवैध निर्माण की गुप्त सूचना गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी को मिली. डीएफओ ने कारवाई के लिए खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के रेंजर सुरेश रजक को निर्देश दिया.
निर्देश मिलने पर रेंजर की नेतृत्व में वन विभाग की टीम निर्माणधीन स्थल पर पहुंची. बता दें कि उक्त गांव में गृह निर्माण का कार्य जारी था, डीपीसी तक घर का निर्माण हो चुका था. वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से निर्माणाधीन तीनों घरों को तोड दिया. इस विषय में रेंजर सुरेश रंजक ने कहा कि अवैध कब्जा करके घर निर्माण का कार्य किया जा रहा था जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. वन विभाग दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. वन विभाग की टीम में प्रभारी वनपाल दिवाकर कुमार तांती, वनरक्षी रंजन कुमार शर्मा, दाऊद आलम, बिनोद कुमार, पप्पू कुमार शर्मा, विष्णु किस्कू, सुरुचि कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.