भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद बातचीत के क्रम में दिनेश प्रसाद वर्मा ने कहा कि गांडेय के स्थानीय कार्यकर्ताओं का का कदर उक्त चुनाव में नहीं किया जा रहा है जिससे आहत होकर कार्यकर्ताओं ने चुनाव लडने के लिए मुझे प्रेरित किया .
दिनेश वर्मा ने कहा कि चुनाव लडने का उनका मुख्य उद्देश्य गांडेय विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना है. कहा गांडेय विधानसभा क्षेत्र के सभी 66 पंचायतों की समस्याओं को वे बखूबी समझते हैं उनका मुख्य उद्देश्य उक्त समस्याओं का निराकरण करना होगा .
बता दें कि दिनेश प्रसाद वर्मा सक्रिय राजनीति में साल 2009 से है । साल 2014-19 तक वे गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा के जिला प्रतिनिधि भी रहे हैं. मौके पर सुनील रवानी , विकास पाठक ,राजू मंडल,नंदू रवानी , अमित पांडेय,दिनेश सिंह,सौरव गुप्ता,संजय सिंह , सुरेश सिंह,बोधी वर्मा,दानिश वर्मा कई समर्थक उपस्थित थे.
यह भी पढ़े: कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रदेश महासचिव अमरनाथ राम सह दर्जनों ने ली भाजपा की सदस्यता