झारखंड » गिरिडीहPosted at: अक्तूबर 29, 2024 धनतेरस के मौके पर बेंगाबाद मुख्य बाजार में उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीदारी, जाम में फंसी एंबुलेंस
मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बेंगाबाद बाजार यह ग्रामीण क्षेत्र के एकलौता बाजार है जहाँ पर पुरे बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण सब बाजार करने पहुँचते हैं और खरीद दारी करते हैं हमारे हिंदू धर्म समाज में आज धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी,कांसा-पीतल की खरीददारी करना शुभ माना जाता है इसलिए आज इसके लिए बेंगाबाद मुख्य बाजार में जमकर भीड़ उमड़ पड़ी है और लोग खुब खरीद दारी की जा रही है वहीं इसी खरीददारी के दौरान बेंगाबाद मुख्य बाजार जाम हो गया जिसमें दोनों और से लंबी- लंबी वाहनों की कतार लग गई. और इसी जाम में एक एंबुलेंस भी बुरी तरह से फंस गया थोड़ी देर बाद धीरे धीरे भीड़ हटने के बाद एंबुलेंस अपनी गंतव्य की और रवाना हुआ.
यह भी पढ़े: ठाकुरगांव के किसानों ने रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के हाथों अपने खेत की सब्जी सेना को भेजी