गौतम सिंह/न्यूज11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: बिरनी प्रखण्ड के बनपुरा दुर्गा मंडप के पास जंगल में बगल गाँव के कुछ बच्चों ने आग लगाकर फरार हो गया. तेज हवा चलने के कारण पूरे जंगल में आग लग गई जिसके चपेट में सैकड़ों पेड़-पौधे आ गए. वहीं आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों एवं बिरनी थाना की पेट्रोलिंग टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया और कुछ हद तक बुझाया भी परन्तु कई अन्य स्थानों पर आग होने के कारण आग नही बुझी तभी अग्निशमन वाहन को सूचना दी गई और वाहन घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझाने पर काबू पाया. हालांकि ग्रामीणों ने आग लगने वालों की पहचान भी कर ली है.
वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई तथा लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर जितकुंडी में शनिवार को अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे बारी में लगे फसल व अरहर,बांस तथा कई पेड़-पौधे जलकर राख हो गया. हालांकि अग्निशमन वाहन से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने बताया कि समय रहते लोगों ने आग लगते देखा और आग पर काबू पा लिया नही तो बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि ग्रामीणों ने कहा इस तरह के असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले कुछ करने से पूर्व कई बार विचार करे. उन्होंने कहा आग लगने से सिर्फ मानव जीवन ही नही अपितु जीव-जंतुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में मनुष्य तो अपना आहार की ब्यवस्था कर लेते हैं परन्तु जीव-जंतुओं के लिए काफी मुशिकल होता है.