प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: पूर्व विधान सभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने शुक्रवार को नवमी के शुभ अवसर पर भरनो के सभी पूजा पंडालों में पहुँचकर मां का दर्शन किया. इस क्रम में स्कूल चौक स्थित शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल पहुँचे जहां दीनानाथ केशरी द्वारा उन्हें माता रानी का चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. वहीं ब्लॉक चौक स्थित शक्ति क्लब दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे जहां उन्होंने मां दुर्गे से दुआ मांगी,जहाँ आचार्य गौतम मिश्रा के द्वारा उन्हें पूजा-अर्चना कराई गयी,और माता रानी की चुनरी ओढाई गयी. इसके बाद बाजार टांड स्थित श्री विष्णु मंदिर के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे जहां पूजा अर्चना किया,जहाँ पूजा समिति के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उन्हें चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया.
इसके बाद हरिजन मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर पहुँचे जहां आचार्य ऋषीकेष मिश्रा ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाया गया. वहीं सभी पूजा पंडालों में पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा डॉ दिनेश उरांव को माता रानी की चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया तथा श्रीफल दिया. इस दौरान उन्होंने ने सभी पूजा पंडालों में मां का दर्शन कर माथा टेकते हुए राज्य व देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी,साथ ही क्षेत्रवासियों को नवरात्र,दशहरा और विजय दशमी की अग्रिम शुभकामनाएं दी. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही,भोला प्रसाद केशरी,संतोष कुमार पांडा,गोपेश्वर महतो,चंद्र भूषण पहान,रामनंदन साही,दीनानाथ केशरी,श्रीकांत केसरी,शंभू केसरी,संजय गुप्ता,मुरारी केसरी,शिव सिंह,अनिल गुप्ता,मनोहर केशरी,बजरंग केशरी,सतीश केशरी,बिट्टू गुप्ता,महाबीर प्रसाद केशरी,बसंत गुप्ता,भीष्म केशरी,शिव केशरी,रिंकू केशरी,कैलाश केशरी,निशु केशरी सहित सभी पूजा समिति के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद थे.